एमसीबी:जिले में बढ़ते नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत सिटी कोतवाली पुलिस मनेन्द्रगढ़ ने सफलता प्राप्त करते हुए स्कूटी में अवैध अंग्रेजी शराब का परिवहन कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी राहुल केशरवानी पिता बसंत लाल केशरवानी उम्र 25 वर्ष निवासी टिकरापारा बड़ा बाजार चिरमिरी के कब्जे से कुल 23 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसकी बाजार कीमत लगभग 22 हजार रूपये आंकी गई है साथ ही परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी को भी जब्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिटी कोतवाली मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक चेतन राम राजवाड़े को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब लेकर चिरमिरी की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह को अवगत कराया गया जिसके बाद उनके निर्देश और थाना प्रभारी सुनील तिवारी के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने चैनपुर स्थित सब-स्टेशन के पास घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर स्कूटी के आगे रखे मेहरून रंग के बैग से 21 बोतल रॉयल स्टैग और 2 बोतल ब्लेंडर प्राइड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
पुलिस ने शराब और स्कूटी सहित लगभग 42 हजार मूल्य का माल जप्त किया है और आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।
संपूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक चेतन राजवाड़े, आरक्षक उत्तरा कश्यप, गोविंद साहू, और प्रदीप लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह ने टीम के त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा की है।



Comments