लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। काकोरी थाना क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाज़ा से ठीक पहले एक डबल डेकर एसी स्लीपर बस में भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही देर में बस का ढांचा ही बचा, बाकी सब जलकर राख हो गया।
टायर फटने से लगी आग
पुलिस के अनुसार, यह हादसा रविवार तड़के करीब 4:45 बजे हुआ। दिल्ली से गोण्डा जा रही 44 सीटर डबल डेकर वातानुकूलित बस (नं. BR 28 P 6333) अचानक आग की चपेट में आ गई। बस के चालक जगत सिंह ने प्राथमिक जानकारी में बताया कि रेवरी टोल प्लाजा से लगभग 500 मीटर पहले अज्ञात कारणों से बस के पहिये में आग लग गई, जिसके बाद आग तेजी से पूरी बस में फैल गई और बस एक आग का गोला बन गई। कुछ यात्रियों ने बताया कि आग संभवतः टायर फटने के बाद लगी थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
ड्राइवर जगत सिंह ने बचाई जान
बस में उस समय लगभग 39 यात्री सवार थे। आग लगते ही ड्राइवर जगत सिंह ने असाधारण सूझबूझ और तत्परता दिखाते हुए सभी यात्रियों को तुरंत बस से नीचे उतारना शुरू कर दिया। थाना काकोरी पुलिस को आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से बस में फंसे सभी 39 यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला।
आग बुझने के बाद बस की ली गई तलाशी
पुलिस ने बताया कि करीब एक घंटे के भीतर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया। आग बुझने के बाद बस की सघन तलाशी ली गई, जिसमें पुष्टि हुई कि कोई भी यात्री बस के भीतर फंसा नहीं था और इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। सभी यात्री पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं।
पुलिस ने बस मालिक श्री श्यामलाल गोले से संपर्क साधा और प्रभावित यात्रियों को कंपनी की दूसरी बस से उनके गंतव्य गोण्डा के लिए सुरक्षित रवाना कर दिया गया है। जली हुई बस को एक्सप्रेस-वे से किनारे हटा दिया गया है और यातायात की स्थिति सामान्य और नियंत्रण में है।



Comments