रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से प्रदेशवासियों की आस्था का प्रतीक छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। दरअसल तेलीबांधा चौक स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा से तोड़फोड़ की गई है, जिसके बाद इलाके में माहौल गरमा गया है।बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने मूर्ति तोड़े जाने को लेकर विरोध भी जताया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
मिली जानकारी के अनुसार मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है, जहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ महतारी के प्रतिमा का सर तोडा फिर पूरी मूर्ति उखाड़ कर फेंक दी गई। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इस शर्मनाक करतूत को किसने अंजात दिया है। लेकिन आशंका जताई जा रही है कि आमाजिक तत्वों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ को भगवान का दर्जा दिया गया है। यहां लोग छत्तीसगढ़ महतारी को धन धान्य की देवी के सामान पूजते हैं। ऐसे में ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की प्रतिमा के साथ तोड़-फोड़ किए जाने को लेकर मामला गरमा सकता है।



Comments