प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 26 अक्टूबर को मन की बात कार्यक्रम के 127वें एपिसोड को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के Garbage Cafe का जिक्र किया.पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में एक ऐसी जगह है जहां प्लास्टिक लेकर जाने पर भरपेट खाना दिया जाता है.
PM मोदी ने अंबिकापुर का किया जिक्र
पीएम ने कहा कि स्वच्छता का प्रयास पर ढेर सारी संदेश मुझे मिला है, देश की अलग-अलग शहरों की गाथाएं साझा करना चाहता हूं,जो काफी प्रेरणादायक है. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में शहर से प्लास्टिक कचरा साफ करने के लिए एक अनोखी पहल की गई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
अंबिकापुर के इस कैफे में कचरा से मिलता है खाना
प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात को संबोधित करते हुए कहा, 'छतीसगढ़ के अंबिकापुर में Garbage Cafe चलाए जा रहे हैं. ये ऐसा कैफे हैं, जहां प्लास्टिक कचरा लेकर जाने पर भरपेट खाना खिलाया जाता है. अगर कोई 1KG प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे रात या दिन का खाना दिया जाता है. यदि कोई आधा किलोग्राम प्लास्टिक लेकर जाता है तो उसे नाश्ता दिया जाता है. यह कैफे अंबिकापुर म्युनिसिपल कारपोरेशन चलाता है.



Comments