नई दिल्ली: भारत के वनडे उप कप्तान श्रेयस अय्यर को सिडनी में लगी चोट गंभीर हो गई है. उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में ICU में एडमिट कराया गया है. अय्यर को ये चोट सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मैच में लगी थी जब वह उल्टा भागते हुए कैच लपके थे. बीसीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक अय्यर को पसली में चोट के कारण इंटरनल ब्लिडिंग हुई है.
श्रेयस अय्यर को बाईं पसली में चोट लगी थी। चोट लगने के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. श्रेयस अय्यर को बाईं पसली में चोट लगी थी. चोट लगने के तुंरत बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. बता दें कि श्रेयर को ये चोट तब लगी थी जब वह ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को आउट करने के लिए बैकवर्ड पॉइंट से पीछे की ओर दौड़ते हुए कैच लपका था. कैच लेने के बाद वह नीचे गिर गए थे. नीच गिरते हुए अय्यर चोट से कराह उठे थे। इस के बाद फौरन उन्हें मैदान से बाहर लेकर जाया गया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
2 से 7 दिन तक रह सकते हैं एडमिट
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस अय्यर को 2 से 7 दिन तक अस्पताल में रहना पड़ सकता है. इंटरनल ब्लिडिंग होने के कारण संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक अस्पताल में रखा जाएगा. इस पूरे मामले पर बीसीसीआई के डॉक्टरों की भी पैनी नजर रहेगी.
अय्यर के रिकवरी में लगेगा समय
श्रेयस अय्यर की चोट की गंभीरता को देखते हुए अब उनकी रिकवरी में लंबा समय लग सकता है. ICU में एडमिट होने से पहले यह माना जा रहा था कि वह तीन सप्ताह में रिकवर कर जाएंगे, लेकिन इंटरनल ब्लिडिंग होने के कारण डॉक्टर उन्हें जोखिम उठाने की बिल्कुल भी सलाह नहीं देंगे. यही कारण है कि अय्यर को मैदान पर वापस आने के लिए अब इंतजार करना होगा.


