बचेली पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

बचेली पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

किरंदुल : प्रार्थिया रामबती कर्मा दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि नवाखानी त्यौहार मनाने के पूर्व दिनांक 14 अक्टूबर को गांव में खाने पीने का एका त्यौहार था।रात्रि लगभग 08.00 बजे राजू घर आंगन के बीच में बना उठने बैठने का झोपड़ी में खाट में सोया था तथा उसकी पत्नि कमरा अंदर सो गई थी दिनांक 15 अक्टूबर को रात्रि लगभग 12.30 बजे प्रार्थिया उठी तो देखी इसका पति राजू कर्मा ठीक ठाक सोया हुआ था। प्रात: 04.00 बजे उठी और अपने पति के पास जाकर देखी खाट के नीचे खून बह रहा था, राजू कर्मा के गर्दन के दाहिने तरफ कटा हुआ था खून निकल रहा था म़त्यु हो चुकी थी।कोई अज्ञात व्यक्ति किसी धारदार वस्तु से गले में मारकर हत्या कर दिया है।प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

घटना की जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में आरोपी की पतासाजी कर तत्काल गिरफ्तार करने दिशा निर्देश प्राप्त होने पर आरोपी की पतासाजी किया गया विवेचना दौरान लगातार परिजन, ग्रामिणों एवं संदेहियो से पूछताछ किया गया। दिनांक 26 अक्टूबर को संदेही पोदिया कर्मा पिता स्व. देवा कर्मा उम्र 50 वर्ष निवासी बहेनार मंझारपारा,थाना बचेली जिला दंतेवाड़ा की पतासाजी हेतु बहेनार मंझारपारा में पहुंचकर आरोपी पोदिया कर्मा को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर राजू कर्मा का हत्या करना स्वीकार किया। मेमोरेण्डम कथन अनुसार आरोपी द्वारा राजू कर्मा कुछ वर्ष पूर्व मृतक के साथ किसी विवाद में मृतक ने आरोपी के साथ मारपीट किया था इसी बात को आरोपी मृतक से रंजिश रखता था तथा मौके के तलाश में रहता था।घटना दिनांक को लोहे के पटासी से मारकर हत्या किया था।उक्त पटासी को आरोपी के घर बहेनार मंझारपारा से जप्त किया गया हैं।आरोपी पोदिया कर्मा को 26 अक्टूबर को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय दंतेवाड़ा के समक्ष पेश कर जेल दाखिल किया गया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments