सरगुजा : सूर्य उपासना का महापर्व छठ के तीसरे दिन व्रती महिलाओं ने डुबते सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद प्राप्त किये। नहाय खाय, खरना, घाट बंधान के बाद 27 अक्टूबर दिन सोमवार को उपासक महिलाओं ने अपने आराध्य अस्ताचल गामी सूर्य देव को अर्ध्य देकर नमस्कार किया। साथ ही छठी मईया के पूजन किये।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
नगर पंचायत लखनपुर के देवतालाब चुल्हट नदी किनारे सती घाट आमा घाट ढोढी घाट सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के तालाब नदी जलसरोवरो में छठ व्रत करने वाले महिलाओं के साथ उनके परिजनों श्रद्धालुओं की अपार भीड़ लगी रही। घाट में डीजे साउण्ड सिस्टम पर छठ भक्ति गीत संगीत ,ढोल नगाड़े बजा आतिशबाजी करते लोगों ने खुशी का इजहार किये । मंगलवार को अरूणोदय उगते सूर्य को अर्घ्य देने तथा पारण करने पश्चात 36 घंटे तक चलने वाले निर्जला छठ महापर्व का सफ सम्पन्न होगा।



Comments