छुईखदान : थाना छुईखदान पुलिस ने ग्राम सुरदबरी में अवैध देशी शराब रखने वाले आरोपी बालाराम जंघेल को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 41 पौवा शोले देशी प्लेन शराब, कुल 7.380 बल्क लीटर की मात्रा जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 3,280 रुपये बताई गई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी बालाराम जंघेल (31 वर्ष) अपनी मुर्गा दुकान में अवैध शराब बेचने के लिए रखता था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना छुईखदान प्रभारी निरीक्षक शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम ने आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी और शराब बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 401/2025, धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर उपजेल जेल सलोनी भेजा गया।थाना छुईखदान की टीम में प्रधान आरक्षक कीर्तिलाल वर्मा, आरक्षक विनोद पोर्ते और आरक्षक उदयशंकर बरेठ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।पुलिस ने जनता से अपील की है कि शराब या किसी भी अवैध गतिविधि से दूर रहें और संदिग्ध मामले की सूचना तुरंत थाना छुईखदान को दें।



Comments