बिलासपुर : शहर और आसपास के इलाकों में पुलिस ने लगातार कार्रवाई कर अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है। सरकंडा और सीपत थाना क्षेत्रों में एक ओर जहां चोरी और मारपीट करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, वहीं दूसरी ओर सीपत में अवैध शराब कारोबार पर भी पुलिस ने रेड मारकर बड़ी कार्यवाही की है। तीन अलग-अलग मामलों में पुलिस की फुर्ती और सटीक रणनीति से आरोपी जेल पहुंच चुके हैं।
छह महीने बाद पकड़ा गया चोर
छह माह पूर्व हुई चोरी की गुत्थी सुलझाते हुए सरकंडा पुलिस ने दीपक वैष्णव नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, कांसे के बर्तन, स्कूटी और करीब 85 हजार रुपये का मसरूका बरामद किया गया है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपी को लोधीपारा क्षेत्र से संदिग्ध हालत में पकड़ा और पूछताछ में उसने चोरी की वारदात कबूल की। आरोपी को दो अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
सरकंडा के दोनों आरोपी हवालात में
दीपावली की रात अशांति फैलाने वाले श्रीधर शुक्ला और अनिश शुक्ला को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने एक व्यक्ति की गाड़ी के पास फटाका फोड़ा और विरोध करने पर शराब पीने के लिए पैसे मांगते हुए मारपीट की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम ने दोनों आरोपियों को पुराना पुल इलाके से घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ में जुर्म कबूलने पर दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
9 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त
सीपत थाना पुलिस ने ग्राम उनी में छापेमारी कर अवैध कच्ची महुआ शराब बनाते और बेचते हुए कौशल प्रसाद जांगड़े उर्फ विजय को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 9 लीटर शराब, जिसकी कीमत लगभग 1800 रुपये आंकी गई, बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। पुलिस ने कहा कि अवैध नशे के विरुद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा।



Comments