पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 6 सैनिकों की मौत

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में विस्फोट में 6 सैनिकों की मौत

 पेशावर : पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बुधवार को सुरक्षा बलों के एक काफिले को निशाना बनाकर किए गए आइईडी विस्फोट में एक कैप्टन समेत छह सैनिकों की मौत हो गई।यह जानकारी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) ने दी। यह हमला अफगानिस्तान की सीमा से लगे अशांत कुर्रम कबायली जिले के सुल्तानी इलाके में सेना के काफिले पर हुआ। इसके बाद हुई गोलीबारी में सात आतंकी भी मारे गए।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

आतंकियों ने काफिले पर उस समय गोलीबारी की, जब सेना का काफिला इस इलाके से गुजर रहा था। मुठभेड़ के दौरान डोगर के पास एक आइईडी में विस्फोट हो गया, जिससे भारी नुकसान हुआ। इस विस्फोट में ही एक अधिकारी और पांच सैनिक मारे गए।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। पाकिस्तान में आतंकी हमलों में वृद्धि हो गई है। विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments