बिहार के गयाजी से बड़ी खबर आ रही है. टिकारी प्रखंड क्षेत्र के दिघौरा पंचायत के दिघौरा गांव के पास बुधवार को टिकारी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए समर्थित हम प्रत्याशी पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार व उनके भाई मुन्ना शर्मा सहित समर्थकों व अंगरक्षकों पर उग्र लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया.इस मामले में नौ लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल ने खुद मोर्चा संभाला. वहीं मौके पर डीएम और एसएसपी कैंप कर रहे है.
टिकारी पहुंचे डीएम और एसएसपी
घटना की जानकारी पाते ही डीएम शशांक शुभंकर, एसएसपी आनंद कुमार, सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल, टिकारी डीएसपी सुशांत कुमार चंचल, एसडीओ प्रवीण कुंदन सहित अन्य वरीय अधिकारी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
कई राउंड फायरिंग होने की सूचना
जानकारी के अनुसार, उग्र लोगों द्वारा लगातार की गयी रोड़ेबाजी से प्रत्याशी सह हम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार के बायें हाथ, पैर व पीठ पर गंभीर चोटें लगी हैं. वहीं, उनके सगे भाई मुन्ना शर्मा, समर्थकों व अंगरक्षक भी चोटिल हो गये हैं. इसके साथ ही आधा दर्जनों वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग होने की भी सूचना है. घटनास्थल पर फंसे विधायक के वाहनों को उग्र लोगों ने काफी क्षतिग्रस्त कर दिया.



Comments