जगदलपुर, 30 अक्टूबर 2025 : मोंथा तूफान के तहत ऐतिहातन के लिए जिला कार्यालय जगदलपुर में बाढ़ आपदा कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07782-222661है। इसके अलावा तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों के नंबर भी जारी किया गया है जिसमें तहसीलदार जगदलपुर श्री राहुल गुप्ता (+91-7389214400), तहसीलदार बस्तर सुश्री जॉली जेम्स (+91-9424291946), तहसीलदार तोकापाल श्रीमती यशोदा केतारप (+91-9424297984), तहसीलदार लोहण्डीगुड़ा श्री कैलाश पोयाम (+91-8770723024), तहसीलदार भानपुरी श्री जीवेश कुमार सोरी (+91-9406422812), तहसीलदार दरभा श्री सुनील कुमार ध्रुव (+91-898218562), प्रभारी तहसीलदार बकावण्ड श्रीमती जागेश्वरी पोयाम (7999626732), प्रभारी तहसीलदार करपावण्ड श्री गौतम गोरे (+91-8962330903) और प्रभारी तहसीलदार बास्तानार श्री पुष्पराज मिश्रा (+91-9179081224) का सम्पर्क नंबर जारी किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए



Comments