जगदलपुर : जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर रोक लगाने प्रशासनिक सख्ती जारी है। कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने रविवार, 28 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम बनियागांव में अवैध रूप से रेत खनन करने वालों पर शिकंजा कसा। खनि अधिकारी शिखर चेरपा के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई के दौरान खनिज जांच दल ने मौके से कुल 6 वाहनों को जब्त किया, जिनमें 5 टिप्पर और 1 चैन माउंटेन पोकलेन मशीन शामिल है। जांच टीम को सूचना मिली थी कि
बनियागांव क्षेत्र में रात के समय रेत की अवैध खुदाई और ढुलाई की जा रही है। इस पर टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए मौके पर छापेमारी की, जहाँ अवैध उत्खनन करते कुछ वाहन चालक पकड़े गए। मौके से मिली रेत और वाहनों को तत्काल पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है। खनिज अधिकारी शिखर चेरपा ने बताया कि अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति है। जिले में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ऐसे मामलों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी वाहन मालिकों और संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमावली 2015 के नियम 71 तथा खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957 की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं। इन धाराओं के तहत जुर्माना और सजा दोनों का प्रावधान है। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न नदी तटों और खदान क्षेत्रों में अवैध रेत उत्खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इस पर कलेक्टर हरिस एस ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि किसी भी स्थिति में प्राकृतिक संसाधनों की अवैध लूट बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उड़नदस्ता दल में खनिज निरीक्षक मृदुल गुहा और खनिज सिपाही डिकेश्वर खरे भी शामिल थे। टीम ने मौके पर खनन क्षेत्र की सीमा नापकर अवैध रूप से निकाली गई रेत का आंकलन किया और संबंधित रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय को सौंपी है। खनिज विभाग ने जिले के आम नागरिकों से भी अपील की है कि यदि कहीं भी अवैध खनन, परिवहन या भंडारण की जानकारी मिले तो तत्काल विभाग को सूचित करें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले वाहन जब्त कर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।



Comments