रायपुर : आगामी राज्योत्सव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा कल दिनांक 31.10.2025 को छत्तीसगढ़ क्रांति सेना द्वारा रायपुर बंद के आह्वान के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा आज दिनांक 30.10.2025 को सिविल लाईन स्थित सी/04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा राज्योत्सव व रायपुर बंद के मद्देनजर कानून व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए है। किसी भी प्रकार की बदमाशी एवं हुल्लड़बाजी होने तथा अपराधिक तत्वों व संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखते हुये अपराधियों से सख्ती से निपटने तथा उनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। इस हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को पाबंद किया गया है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए



Comments