बलौदाबाजार में  भीषण सड़क हादसा : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,17 घायल

बलौदाबाजार में भीषण सड़क हादसा : श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,17 घायल

बलौदाबाजार :  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां तुरतुरिया मातागढ़ दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप डोंगरीडीह (थाना लवन क्षेत्र) के पास पलट गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि एक श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए हैं। इनमें से 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि वाहन में करीब 30 लोग सवार थे, जो पिकनिक और दर्शन के लिए रवाना हुए थे। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

हादसा डोंगरीडीह के पास हुआ

मिली जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा लवन थाना क्षेत्र के डोंगरीडीह गांव के पास हुआ। ग्राम भोथीडीह और ठाकुरदेवा (थाना मस्तूरी) से कैवर्त परिवार के करीब 30 सदस्य तुरतुरिया, कसडोल की ओर जा रहे थे। यात्रा के दौरान अचानक पिकअप वाहन क्रमांक CG 07 AW 4726 का पीछे का चक्का बेरिंग सहित टूट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि वाहन में सवार कई लोग बुरी तरह दब गए। आसपास के लोगों और ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। लवन पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को निकालकर कसडोल अस्पताल भिजवाया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

मौके पर मौत, कई घायल

हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान राम प्रसाद कैवर्त्य (55 वर्ष) पिता रामलाल, निवासी भोथीडीह थाना मस्तूरी के रूप में हुई है। वहीं 17 अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का कसडोल अस्पताल में इलाज जारी है।

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं की सूची

कु. प्रिया कैवर्त, पिता जोहित लाल (20 वर्ष), निवासी भोथीडीह

खिलेश कैवर्त, पिता परमेश्वर (10 माह), निवासी भोथीडीह

श्रीमती त्रिवेणी कैवर्त, पति जोहित, निवासी भोथीडीह

श्रीमती गंगा कैवर्त, पति परमेश्वर (28 वर्ष), निवासी तरौद, थाना अकलतरा

नितेश कैवर्त, पिता अंगद (26 वर्ष), निवासी भोथीडीह

ये भी पढ़े : गुजरात की धरती पर बस्तर का सम्मान — एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल

पुलिस और प्रशासन ने संभाली स्थिति

हादसे की जानकारी मिलते ही लवन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त किया। फिलहाल मृतक का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। थाना प्रभारी लवन ने बताया कि हादसे का मुख्य कारण टायर फटना और बेरिंग टूटना बताया जा रहा है। वाहन के मैकेनिकल फेल होने की भी जांच की जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments