परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : छत्तीसगढ़ के कांकेर में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता की अंडर 17 वर्ष श्रेणी में शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरूवामुड़ा की कक्षा 8 वी की छात्रा कुमारी ललिता ठाकुर के चयन ने वनांचल क्षेत्र में इतिहास रच दिया। बता दें कि आदिवासी अंचल की इस छोटी सी बच्ची ने ड्यूज बाल क्रिकेट में तेज गेंदबाज के रूप में चयन होने से सभी ग्राम वासी काफी गौरवान्वित हैं।इसी वर्ष इस संस्था से संभाग स्तर पर कु करुणा, कु पेमती, कु रागनी और बालक वर्ग से मुनेश नेताम और देवराज जगत का भी चयन हुआ था। इस वनांचल क्षेत्र के छोटे से ग्राम के इस बड़े सफलता के पीछे संस्था के वरिष्ट शिक्षक मोहम्मद अनवर हैं,जो लगातार अपने स्तर पर बच्चों को ट्रेनिंग देते हैं और कक्षा छठवीं से ही वे बच्चों की प्रतिभा तराशना शुरू कर देते हैं। वहीं विशिष्ट मार्गदर्शन का कार्य क्रिकेट कोच युनुस परवेज़ खान शिक्षक भी करते हैं ताकि बच्चों को नई तकनीक और नए नियम का ज्ञान हो,प्रधान पाठक गैंद लाल कंवर के सहयोग से बच्चे सफलता के मुकाम पर पहुंच रहे हैं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
सरपंच श्रीमती यमुना मरकाम और उपसरपंच राधेश्याम नेताम लगातार बच्चों को प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। वहीं कु ललिता की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर ग्राम के वरिष्ट नागरिक भीखम मरकाम, नेतुराम मरकाम, रणसाय मरकाम,शिवकुमार ठाकुर,चिंता ठाकुर,देवकरण जगत,गोपाल नागेश, तोमन मरकाम के साथ साथ तामेश्वरी नेताम,देविका नेताम,रीना नागेश,भारती यादव,माहेश्वरी यादव,चांदनी नेताम,करुणा, पेमती,पल्लवी,रागनी, रौशनी,टीकेश्वरी,सानिया,खुशबू ठाकुर,रानू,दामिनी मरकाम,मंजू,तानिया,मुनेश नेताम,देवराज,जिगर, पुष्पराज सहित समस्त ग्राम वासी भरूवामुड़ा ,जटियातोरा और हीराबतर ने बच्ची ललिता ठाकुर व उनके शिक्षक और कोच मोहम्मद अनवर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते कु ललिता की उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी है।



Comments