रायगढ़ में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का भव्य आयोजन

रायगढ़ में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव का भव्य आयोजन

रायगढ़, 31 अक्टूबर 2025 :  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जाएगा। राज्य के रजत जयंती वर्ष के इस विशेष अवसर पर आयोजित राज्योत्सव छत्तीसगढ़ की 25 वर्षों की गौरवशाली उपलब्धियों और विकास यात्रा को जन-जन तक पहुँचाने का सशक्त माध्यम बनेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन 2 नवंबर को प्रदेश के वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री राधेश्याम राठिया तथा राज्यसभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा राज्योत्सव की तैयारियाँ युद्धस्तर पर की जा रही हैं। आयोजन स्थल पर बैठक व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, साउंड सिस्टम, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य सुविधाओं सहित सभी आवश्यक तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, ताकि नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। राज्योत्सव में 40 से अधिक विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं, विकास यात्रा और उपलब्धियों पर आधारित आकर्षक प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ की ग्रामीण समृद्धि, औद्योगिक प्रगति, सामाजिक विकास और लोक संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। सांस्कृतिक विविधता से भरपूर राज्योत्सव में प्रतिदिन सायं 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। नृत्य, संगीत और लोककला की इन प्रस्तुतियों से स्टेडियम का वातावरण उत्सवमय हो उठेगा।

कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में स्टॉल व्यवस्था में 25 वर्षों की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा जिला व्यापार एवं उद्योग विभाग को जिम्मेदारी सौंपी है। इसी तरह समारोह में बांस-बल्ली की व्यवस्था हेतु वन विभाग एवं मंच तथा पंडाल की संपूर्ण व्यवस्था का जिम्मा लोक निर्माण विभाग को दिए है। कार्यक्रम स्थल में विद्युत एवं जनरेटर की व्यवस्था विद्युत विभाग एवं लोक निर्माण विभाग करेंगे। स्थल में फॉयर ब्रिगेड की जिम्मेदारी जिला सेनानी को दी गई है। स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का चयन जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला महिला एवं बाल विकास विभाग की होगी। आवश्यक चिकित्सक दल सहित ओआरएस पाउच तथा दवाई एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी करेंगे। कार्यक्रम स्थल के मंच में आवश्यक व्यवस्था एवं सभा स्थल पर बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी राजस्व विभाग को दी गई है। इसी तरह कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अन्य विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है।







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments