छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मौके पर आज पीएम नरेंद्र मोदी रायपुर आ रहे हैं. वे सुबह करीब 9:30 बजे प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे. इस दौरान वे 14,260 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे.
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के मुख्य कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. साथ ही पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम हैं, एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक पीएम मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था के घेरे में रहेंगे, इस दौरान कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
जानकारी के अनुसार, रायपुर दौरे पर आ रहे पीएम मोदी थ्री स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे. पहले घेरे में 70 SPG कमांडो प्रधानमंत्री की मूवमेंट पर उन्हें कवर करेंगे और 360 डिग्री सुरक्षा देंगे. दूसरे घेरे में राज्य पुलिस, STF और जिला पुलिस 2 हजार से अधिक जवान तैनात रहेंगे. वहीं, तीसरे सुरक्षा घेरे में ड्रोन, सीसीटीवी नेटवर्क और इंटेलीजेंस टीम रियल टाइम मॉनिटरिंग करेगी. इसके अलावा पीएम मोदी के रूट पर भी सुरक्षा के लिहाज से यातायात व्यवस्था तैयार की गई है. इससे साफ है कि पीएम मोदी के सख्त सुरक्षा घेरे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा.
कब क्या करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी दिल्ली से इंडियन एयर फ़ोर्स के विशेष विमान से रवाना होकर 9:40 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेगा. 9:45 पर एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से श्री सत्य साईं संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल के लिए रवाना. करीब 15 मिनट बाद वे अस्पताल पहुंचेंगे. इसके बाद 10:00 से 10:35 बजे तक, 'दिल की बात' कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौराव वे अस्पताल में सफल हृदय शल्य चिकित्सा से नया जीवन पाने वाले 2,500 बच्चों से मुलाकात करेंगे.
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में आज राज्योत्सव की धूम,सीएम साय आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
10:45 पर शांति शिखर भवन का करेंगे उद्घाटन
10:35 बजे पीएम मोदी अस्पताल से रवाना होंगे और 10:45 पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, शांति शिखर भवन पहुंचेंगे. जहां वे शांति शिखर भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे और ध्यान सत्र में भाग लेंगे. 11:40 बजे पीएम मोदी छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा पहुंचेंगे और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. 12:15 से 1:15 बजे तक वे नई विधानसभा भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 1:30 बजे ट्राइबल फ्रीडम फाइटर म्यूजियम पहुंचेंगे और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे.
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव स्थल पर डेढ़ घंटे रहेंगे
पीएम मोदी 2:30 बजे राज्योत्सव स्थल पहुंचेंगे और 4:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद 4:20 पर रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.



Comments