हिंदू पत्नी की आस्था पर टिप्पणी के बाद घिरे जेडी वेंस की आई सफाई

हिंदू पत्नी की आस्था पर टिप्पणी के बाद घिरे जेडी वेंस की आई सफाई

वॉशिंगटन: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा वेंस के ईसाई बनने को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर विवादों में घिर गए हैं। वेंस ने यूनिवर्सिटी ऑफ मिसिसिपी में दक्षिणपंथी कार्यकर्ता चार्ली कर्क के सम्मान में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। इस दौरान एक महिला ने ट्रंप प्रशासन की कड़ी आप्रवासन नीति की आलोचना करते हुए कड़े सवाल पूछे थे। महिला ने वेंस की पत्नी और बच्चों के धर्म के बारे में सवाल किया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि उनके तीनों बच्चे ईसाई धर्म के अनुसार पाले जा रहे हैं और वह चाहेंगे कि एक दिन उनकी पत्नी भी ईसाई धर्म अपनाएं।

आलोचनाओं के बाद वेंस ने दी सफाई

वेंस की इस टिप्पणी की भारी आलोचना हो रही है और उन पर अपनी पत्नी के धर्म को नजरअंदाज करने और हिंदू धर्म के अनादर का आरोप लगाया गया है। पत्नी के धर्म बदलने को लेकर टिप्पणी पर हो रही आलोचना के बाद अब जेडी वेंस ने अपने बयान पर सफाई दी है। वेंस ने आरोपों को घृणित बताया और कहा कि उनकी पत्नी उषा का धर्म बदलने का कोई इरादा नहीं है। उषा वेंस अभी भी हिंदू धर्म का पालन करती हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

जेडी वेंस ने यह सफाई सोशल मीडिया पर हो रही आलोचनाओं के जवाब में दी है। एक पोस्ट में वेंस की टिप्पणी की आलोचना करते हुए कहा गया, 'एक पल के लिए गुंडों की स्वीकार्यता हासिल करने के लिए अपनी पत्नी के धर्म को सार्वजनिक रूप से बदनाम करना अजीब है।' इस पोस्ट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने एक्स पर कहा, 'कितनी घिनौना कमेंट है और इस तरह का यह अकेला कमेंट नहीं है।'

उषा ईसाई नहीं

वेंस ने पोस्ट में आगे लिखा, यह सवाल मेरे बाईं तरफ बैठे शख्स ने मेरे अंतर्धार्मिक विवाह के बारे में पूछा था। मैं एक सार्वजनिक हस्ती हूं और लोग उत्सुक होते हैं और मैं इस सवाल से बचने वाला नहीं था। उन्होंने कहा, मेरा ईसाई धर्म मुझे बताता है कि गोस्पेल सत्य है और मनुष्यों के लिए अच्छा है। मेरी पत्नी मेरे जीवन का सबसे अद्भुत आशीर्वाद है। उसने खुद कई साल पहले मुझे अपने धर्म में फिर से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया था। वह ईसाई नहीं है और न ही धर्म परिवर्तन करने की उसकी कोई योजना है, लेकिन किसी भी अंतरधार्मिक रिश्ते में रहने वाले लोगों की तरह मैं भी उम्मीद करता हूं कि वह भी चीजों को मेरी तरह देखेगी।

कहा- पत्नी से करता रहूंगा प्यार

वेंस ने यह भी कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो भी वह पत्नी को प्यार और समर्थन करते रहेंगे। उन्होंने कहा, 'मैं उससे आस्था, जीवन और बाकी सब चीजों के बारे में बात करता रहूंगा, क्योंकि वह मेरी पत्नी है।' वेंस ने कहा कि इस तरह की पोस्ट ईसाई विरोधी कट्टरता को बढ़ावा देती हैं। ईसाइयों की अपनी मान्यताएं होती हैं। और हां, उन मान्यताओं के कई परिणाम होते हैं, जिनमें से एक यह है कि हम उन्हें दूसरों के साथ साझा करना चाहते हैं। यह पूरी तरह से सामान्य बात है और जो कोई भी आपको इसका उलटा बता रहा है, उसका एक एजेंडा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments