बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी फिल्में ऐसी रही हैं जिन्हें रिलीज से पहले ही विवादों का सामना करना पड़ा है. इन फिल्मों में एक नाम द ताज स्टोरी फिल्म का भी है. जब इसका टीजर रिलीज हुआ था तो इसे लेकर बवाल देखने को मिला था. अब 31 अक्टूबर 2025 को फिल्म भी रिलीज कर दी गई है. इसकी कमाई के ताजा आंकड़े आ गए हैं. पहले तो इस फिल्म को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सिनेमाघरों में इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.
लेकिन इसका उल्टा होता नजर आ रहा है. ये फिल्म रिलीज के पहले दिन ऑडियंस इकट्ठा करने में असफल रही है. इस फिल्म का सामना एस एस राजामौली और प्रभास की बाहुबली के साथ हो रही है. जिसकी वजह से इसका गेम बिगड़ता नजर आ रहा है. आइऐ जानते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है और आने वाले समय में इससे क्या उम्मीद की जा सकती है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
द ताज स्टोरी ने कितने रुपए कमाए:- द ताज स्टोरी फिल्म ने रिलीज के ओपनिंग डे पर 1.04 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका बजट 25-30 करोड़ रुपए का बताया जा रहा है. ऐसे में देखा जाए तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया है. फिल्म के लिए पहला वीकेंड काफी मायने रखता है. इस दौरान फिल्म को अपना फ्लो बनाना होगा. फिलहाल सिनेमाघरों में कई सारी फिल्में लगी हुई हैं. पहले से ही कांतारा चैप्टर 1 अच्छी कमाई कर रही है. अभी थामा फिल्म को रिलीज हुए भी ज्यादा वक्त नहीं हुआ है और इस फिल्म का कलेक्शन भी अच्छा जा रहा है. इसके अलावा एक दीवाने की दीवानियत फिल्म का कलेक्शन भी ठीक-ठाक जा रहा है. वहीं बाहुबाली फिल्म ने भी आते ही दहाड़ लगा दी है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि इन सभी फिल्मों के बीच परेश रावल की ये मूवी क्या कमाल कर के दिखाती है.



Comments