राजनांदगांव : कृषि उपज मंडी के आढ़तिया व दूसरे व्यापारियों से अनाज खरीदकर बगैर भुगतान फरार हुए पिता -पुत्र को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने चार से पांच व्यापारी से ऐसी ठगी है, वहीं ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
बसंतपुर पुलिस ने बताया कि प्रार्थी यश ललवानी ने शिकायत दर्ज कराई है कि बीते दिनों उनसे गुरु ट्रेडर्स फर्म के संचालक अरविंद जैन और उनके पुत्र शिवम जैन ने बारी-बारी से 35 लाख रुपए कीमत का चना, मूंग सहित अन्य अनाज खरीदा। लेकिन दोनों ने खरीदे अनाज की रकम नहीं चुकाई।
जब उन्होंने अपने पैसे के लिए दबाव बनाया तो आना-कानी करते रहे, फिर मोबाइल फोन बंद कर दोनों फरार हो गए।



Comments