गरियाबंद : जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ अनाचार की आशंका ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक रेवा दीवान को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश और तनाव का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर की है जब मासूम बच्ची अचानक अपने घर से लापता हो गई। परिजनों ने पहले आसपास के मोहल्ले और सड़कों पर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। कुछ समय बाद गांव के ही कुछ युवक देवउठनी एकादशी के मौके पर पूजा-अर्चना के लिए खेतों की ओर गए थे। वहीं उन्होंने आरोपी रेवा दीवान को लापता बच्ची के साथ संदिग्ध हालत में देखा।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
ग्रामीणों को देखते ही रेवा दीवान मौके से भाग निकला, लेकिन बच्ची को गंभीर हालत में रोते-बिलखते पाया गया। युवकों ने तत्काल बच्ची को बचाकर उसके परिजनों को सौंपा और पुलिस को सूचना दी। बच्ची की हालत देखकर गांव के लोग गुस्से में आ गए और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। देर शाम जब रेवा दीवान गांव वापस लौटा, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और रस्सी से बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने छुरा थाना पुलिस को बुलाया। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में लेकर थाने ले गई। ग्रामीणों का आरोप है कि रेवा दीवान मानसिक विकृति का हवाला देकर पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है, लेकिन हर बार मामला दबा दिया गया। इस बार बच्ची की हालत देखकर गांव में भारी आक्रोश और रोष फैल गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की, तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं मासूम बच्ची को चिकित्सा परीक्षण के लिए भेजा गया है। छुरा थाना प्रभारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह वारदात गरियाबंद जिले में बाल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है, जहां ग्रामीणों की सतर्कता ने एक बड़ा अपराध टलने से रोक दिया।



Comments