कोरबा : जिले के बांकीमोगरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कसरेगा गांव में एक मां ने प्रसव के बाद अपने नवजात शिशु को जीवित अवस्था में खेत (बाड़ी) में छोड़ दिया और वहां से फरार हो गई।जानकारी के अनुसार, किसान नरेंद्र यादव रोज की तरह आज भी अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उन्हें बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखने पर उन्होंने देखा कि झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु पड़ा हुआ है। किसान ने तुरंत ग्रामीणों को बुलाया और घटना की सूचना बांकीमोगरा थाना पुलिस को दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बच्चे को जिला अस्पताल, कोरबा रेफर कर दिया।इस घटना से पूरे गांव में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने इस अमानवीय कृत्य पर कड़ी नाराजगी जताई है। फिलहाल पुलिस मां की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच कर रही है।



Comments