नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव में बढ़ी सरगर्मी, कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने किया धुआंधार प्रचार

नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव में बढ़ी सरगर्मी, कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने किया धुआंधार प्रचार

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :  छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे उड़ीसा राज्य के नुआपड़ा विधानसभा उपचुनाव में इन दिनों राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चुनावी माहौल पूरी तरह गर्मा गया है। इसी क्रम में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक जनक ध्रुव ने आल्हा-ऊदल की ऐतिहासिक धरती कहे जाने वाले ग्राम लोर्रा पहुंचकर कांग्रेस उम्मीदवार घांसीदास मांझी के समर्थन में जनसंपर्क किया।

विधायक जनक ध्रुव ने सीमावर्ती गांवों में जनसभा कर लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि घांसीदास मांझी एक जनसेवक छवि वाले उम्मीदवार हैं, जिन्होंने हमेशा गरीब, किसान और आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनता से कहा कि नुआपड़ा की जनता कांग्रेस पार्टी पर भरोसा बनाए रखे, ताकि विकास और जनकल्याण की योजनाओं की निरंतरता बनी रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

जनक ध्रुव ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस की सरकार गरीबों, किसानों, मजदूरों और युवाओं के हित में काम कर रही है। उन्होंने सीमावर्ती छत्तीसगढ़ और उड़ीसा के सांस्कृतिक एवं सामाजिक संबंधों को रेखांकित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब जनता सही प्रतिनिधि का चुनाव करे।

लोर्रा सहित आसपास के ग्रामों में विधायक ध्रुव के स्वागत में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में उत्साह दिखाया। जगह-जगह जनसमर्थन रैली के रूप में परिवर्तित होती नजर आई।कांग्रेस की इस सक्रियता से नुआपड़ा विधानसभा का चुनावी माहौल और भी दिलचस्प हो गया है। जनक ध्रुव के इस दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखा जा रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments