सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम टपरकेला में मोबाइल संबंधित विवाद को लेकर बहु ने सास के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुखमनिया पति मसतराम उम्र 60वरष टपरकेला महादेव पारा निवासी ने 1नवम्बर 2025 को थाना उपस्थित आकर अपने मझली बहू सीमा सिंह के द्वारा मारपीट किये जाने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दरअसल प्रार्थिया अपना मोबाइल फोन घर में कहीं रख दिये थे जो नहीं मिला तीन चार दिनों बाद मोबाइल टुटे फूटे हालत में घर में मिला मंझली बहू से मोबाइल के बारे में पूछे जाने पर वह आक्रोशित हो गई और सांस के साथ मारपीट किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
वहीं दूसरे मामले में विलास राम वल्द स्व0 मुडरी उम्र 70 वर्ष साकिन ग्राम कोरजा देवलापारा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 31 अक्टूबर दिन शुक्रवार की रात करीब 10 बजे घर के पास कुछ बच्चे शोर मचा रहे थे इसी दौरान प्रार्थी विलास राम घर से बाहर आकर बच्चों को डांटते हुए शोर मचाने से मना किया वहीं पड़ोस के 1-सुनील खांडे 2-रूपेश खांडे 3-सुरेन्द्र महिलागे 4-विकेश महिलागे चारों ने समझा कि हम लोगों को डाट रहा है ।इस बात से खफा होकर चारों युवकों ने प्रार्थी के साथ गाली गलौज करते हुए हाथ मुक्के एवं डडे से जमकर पीटा बीच बचाव करने आई बहू सोनी खांडे को भी बदमाश युवकों ने नहीं बक्शा उसके साथ भी मारपीट किये। इन दोनों मामलों में लखनपुर पुलिस ने पहले मामले में धारा सदर 296 (बी)351(3)115(2) बीएनएस तथा दूसरे शिकायत में धारा 296 (बी) 351(3),115(2)3-5 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया है।



Comments