खम्हार रोड एक्सीडेंट मामले में धरमजयगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई

खम्हार रोड एक्सीडेंट मामले में धरमजयगढ़ पुलिस की सख्त कार्रवाई

रायगढ़ : थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 30 अक्टूबर को खम्हार रोड चाल्हा मोड़ के पास हुए भीषण सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए नाबालिग कार चालक समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर गैर इरादतन हत्या के तहत कार्यवाही किया गया है।

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार मारुति सुजुकी Fronx कार CG BE 1285 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए पहले श्रीमती ललिता मिंज (35 वर्ष, निवासी रामपुर) को एव चाल्हा रोड की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल सवार अमित किंडो (25 वर्ष, निवासी सुगापानी मैनपाट) और चालक फकीर मोहन पटेल (33 वर्ष, निवासी छोटे परसदा कनकबीरा, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़) को भी टक्कर मार दी। इस दर्दनाक दुर्घटना में तीनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

घटना के बाद आरोपी कार चालक वाहन घटनास्थल पर छोड़ कर फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में थाना धरमजयगढ़ पुलिस ने अपराध क्रमांक 282/202 धारा 106(1) बीएनएस एवं 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से साक्ष्य एकत्र किए। जांच में यह तथ्य सामने आया कि हादसे के समय कार चला रही बालिका नाबालिग थी। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए नाबालिग चालिका को विधि के संघर्षरत बालक (JCL) के रूप में अभिरक्षा में लिया तथा नाबालिग जानते हुये जान बूझकर घटना कारित हो सकती है नाबालिग को वाहन उपलब्ध कराने वाले घनश्याम महिलाने s/o अलख राम महिलाने (47 वर्ष, निवासी मिरीगुड़ा, थाना धरमजयगढ़) को भी आरोपी बनाया।

दोनों के विरुद्ध अपराध की धारा को विस्तारित करते हुए धारा 105 बीएनएस (गैर इरादतन हत्या), मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 199 A, 3/181, 4/181 के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों आरोपियों को कल विधिपूर्वक न्यायिक रिमांड पर भेजा जावेगा है।

थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक सीताराम ध्रुव ने बताया कि “नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना न केवल अवैध है बल्कि गंभीर जानमाल की हानि का कारण बन सकता है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित और निष्पक्ष कार्रवाई की है। जांच के दौरान अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर भी विधिसम्मत कार्यवाही की जाएगी।”









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments