दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में बस्तर ओलम्पिक के विकासखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ सोमवार हर्षोल्लास के साथ किया गया।जिले के कटेकल्याण के परचेली, दंतेवाड़ा के बालूद,भांसी एवं गीदम के जावंगा में कार्यक्रमों की शुरुआत विधायक चैतराम अटामी, जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के द्वारा की गई।खेलों के शुभारंभ के साथ ही विभिन्न खेल विधाओं की प्रतियोगिताएं उत्साहपूर्वक प्रारंभ हुईं।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
विधायक चैतराम अटामी ने इस अवसर पर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है,जो व्यक्ति में अनुशासन, एकता और प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि बस्तर ओलम्पिक खेल स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और युवाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का एक सशक्त मंच है। यह आयोजन विशेष रूप से बस्तर क्षेत्र के युवाओं, आदिवासी समुदायों तथा पूर्व नक्सल प्रभावित या समर्पित व्यक्तियों को समाज में सकारात्मक दिशा देने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से व्यक्ति को देश-दुनिया को देखने और अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने का अवसर मिलता है। इस आयोजन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें एक ही मंच पर पिता-पुत्र और माता-पुत्री जैसे पारिवारिक प्रतिभागी भी हिस्सा ले रहे हैं, जिससे खेलों में पारिवारिक सहभागिता और सामाजिक एकता की भावना मजबूत हो रही है।उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है केवल ऐसे मंचों की जो उन्हें पहचान और प्रोत्साहन प्रदान करें।कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों,खेल प्रशिक्षकों,खिलाड़ियों तथा स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति रही।



Comments