सूकमा : जिला सुकमा में वरिष्ठ आधिकारियों के निर्देशन में सतत् रूप से नई रणनीति के तहत एंटी नक्सल ऑपरेशन संचालित किए जा रहे है इसके परिणाम स्वरूप सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। जिला सुकमा DRG टीम ने दिनांक 03/11/2025 को सटीक खुफिया सूचना के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान गोमगुड़ा इलाके के घने जंगल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा संचालित अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पता लगाते हुए उसे ध्वस्त किया है।मौके से 17 नग रायफल (सभी चालू हालात में), हथियार बनाने के उपकरण, मशीनें, गन पार्ट्स, तथा हथियार निर्माण में उपयोग की जाने वाली भारी मात्रा में सामग्री बरामद की गई है। प्रारंभिक जांच में यह फैक्ट्री नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में सशस्त्र गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही थी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
सुकमा पुलिस की नई रणनीति एवं लगातार समन्वित एंटी नक्सल ऑपरेशन के चलते माओवादियों के नेटवर्क पर लगातार करारा प्रहार हो रहा है। विगत वर्ष में 545 माओवादी आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ चुके हैं, 454 माओवादी गिरफ्तार व 64 माओवादी मारे गए हैं, वहीं शेष बचे नक्सलियों पर दबाव निरंतर बढ़ता जा रहा है। सुकमा पुलिस इस बड़ी कार्रवाई के माध्यम से सभी भटके हुए नक्सलियों और उनके समर्थकों से अपील करती है।



Comments