विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दो एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ

विश्व हिन्दू परिषद सेवा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं दो एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ

रायपुर  :  विश्व हिन्दू परिषद का सेवा विभाग, छत्तीसगढ़ प्रांत पिछले कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कार और समाजोत्थान के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। इसी कड़ी में आज रायपुरा प्रखंड में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया तथा दो एम्बुलेंस सेवाओं का शुभारंभ किया गया। यह सेवा समाज के ज़रूरतमंद वर्ग तक त्वरित उपचार और सहायता पहुँचाने का माध्यम बनेगी तथा सेवा-भावना को और अधिक प्रबल करेगी। इस अवसर पर उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय सह संगठन मंत्री विनायक राव देशपांडे,भोपाल क्षेत्र के संगठन मंत्री जितेन्द्र पॉवर,प्रांत मंत्री विभूति पांडेय,प्रांत उपाध्यक्ष सरल मोदी,सह मंत्री घनश्याम चौधरी एवं पेरेंदु सिन्हा,सबरी सेवा संस्थान के सचिव सीए धवल शाह,छत्तीसगढ़ सेवा विभाग प्रमुख रवि गर्ग,रायपुर ज़िले के मंत्री बंटी कटरे,उपाध्यक्ष योगेश सैनी,बजरंग दल संयोजक बिजेंद्र वर्मा,सह-कोषाध्यक्ष किशोर पटले,कोषाध्यक्ष राजेश पटेल,तथा रायपुरा प्रखंड के अनेक कार्यकर्ता एवं समाजसेवी। कार्यक्रम का संचालन बंटी कटरे ने किया। मुख्य अतिथि विनायक राव देशपांडे ने अपने संबोधन में कहा “सेवा ही सच्चा धर्म है। समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद वर्ग की सहायता करना ईश्वर की सच्ची उपासना है।” उन्होंने कहा कि परिषद का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा से वंचित न रहे। कार्यक्रम के अंत में सेवा विभाग प्रमुख श्री रवि गर्ग ने सभी अतिथियों, मातृशक्ति, चिकित्सकों, सहयोगियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments