गरियाबंद : जिले के कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में कर्मचारियों ने पिछले एक साल से भविष्य निधि (PF) की राशि नहीं मिलने को लेकर सोमवार को मोर्चा खोल दिया. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रमिक केंद्र परिसर में धरने पर बैठे रहे. उन्होंने ठेकेदार पर प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रखेंगे.
जानकारी के मुताबिक, धरना-प्रदर्शन के लिए पहुंचे श्रमिक शासन स्तर पर पंजीकृत हैं. कुंडेल धान संग्रहण केंद्र में वह ठेकेदार के माध्यम से काम कर रहे हैं. जिला विपणन अधिकारी अमित चंद्राकर ने मामले को लेकर बताया कि ठेकेदार को छह महीने का भुगतान कर दिया गया है. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर राजिम एसडीएम, जिला विपणन अधिकारी अमित चंद्राकर, खाद्य अधिकारी और फिंगेश्वर पुलिस पहुंचे. अधिकारियों ने कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच सुलह कराने की कोशिश की.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए
ठेकेदार ने अधिकारियों के सामने दो दिन के भीतर PF राशि जमा करने का आश्वासन दिया, लेकिन कर्मचारियों और ठेकेदार के बीच समझौता नहीं हो सका. नाराज कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे.
बता दें कि कलेक्टोरेट और ठेकेदार की ओर से कुल 24 प्रतिशत PF राशि (12-12%) का प्रावधान है, लेकिन पिछले एक साल से यह राशि उनके खातों में जमा नहीं की गई है.



Comments