नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई,नशीली कैप्शूल के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

नशे के खिलाफ दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई,नशीली कैप्शूल के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

भिलाई :  दुर्ग पुलिस नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। आज पुलिस ने खुर्सीपार व पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ढाई हजार नशीली कैप्शूल बरामद की है। ये सभी अवैध रूप से नशीली दवाओं को बेचकर युवा वर्ग को नशे की लत लगा रहे थे। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 21 सी, 8, 27(a) एनडीपीएस एक्ट, 111(3) के तहत कार्रवाई की है।

पुलिस मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ लोग खुर्सीपार के आईटीआई ग्राउंड में नशीली कैप्सूलटैबलेट अवैध रूप से रखकर बिक्री करने ग्राहक तलाश रहे हैं l सूचना पर पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई और मौके पर पाया कि कुछ व्यक्ति नशीली दवाएं रखे हैं। घेराबंदी कर उन्हें पकड़कर पूछताछ की गई, जिस पर संदेहियों ने अपना नाम रजनीश पांडे, विपिन जेम्स, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा, रणजीत राम, अभिजीत साहू व अरबाज खान उर्फ बाबू बताया l

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - कलमवीर अब दस्यु सरदार बन गए 

तलाशी लेने पर रजनीश पांडे से बिना नंबर मोटरसाइकिल, नशीली कैप्सूल 192 नग, नगदी रकम 400 रुपए, एप्पल व मोटारोला का फोन, विपिन जेम्स से 312 नाग कैप्सूल, सैमसंग का मोबाइल और नगदी रकम तीन सौ रुपए, श्याम कन्हैया विश्वकर्मा से प्रोक्सी को स्पष्ट कैप्सूल 264 नाग, एक वीवो मोबाइल, नगदी रकम 350 रुपए, रणजीत राम से 280 नाग कैप्सूल एक सैमसंग मोबाइल ₹250 नगदी रकम, अभिजीत साहू से 296 नाग कैप्सूल तथा अरबाज खान से 700नग कैप्सूल एवं एक वनप्लस मोबाइल फोन बरामद किया गया। कुल 2044 नग कैप्सूल एवं बिक्री रकम 1300 रुपए, टाइटन की घड़ी, 6 मोबाइल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया।

वहीं थाना पद्मनाभपुर में मुखबिर से सूचना मिली कि मानस भवन के पीछे रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के पास नशीली दवाई रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना पर पुलिस टीम सूचना स्थल पर पहुंची और देखा कि दो व्यक्तियों द्वारा नशीली दवा रखी गई है। पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। संदेहियों से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम फैजान अहमद व साहिल कुमार यादव बताया। तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों से ट्रामाडोल टेबलेट की 45 स्ट्रिप/ 371 नग कैप्सूल बरामद किए एवं बिक्री रकम 1110 रुपए, एक एक्टिवा, दो मोबाइल फोन जब्त किया गया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना पद्मनाभपुर में अपराध कायम कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया l इस कार्रवाई में थाना  खुर्सीपार व पद्मनाभपुर पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही l









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments