परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : जिले के पीपरछेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनफाड़ निवासी पवन भुंजिया की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत ने नया मोड़ ले लिया है। जानकारी के अनुसार बीते दिनों 9 अक्टूबर को रसेला और बेलडीही के बीच रात में नाले के पास एक मोटरसाइकिल और पवन भुंजिया का शव मिला था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे सड़क दुर्घटना (पेड़ से टकराने का मामला) मानते हुए रिपोर्ट दर्ज की थी।बता दें कि पवन कुमार चेन्नई क्षेत्र में जाकर काम कर रहे थे और कुछ ही दिनों पहले वे परिजनों से मिलने घर पहुंचे थे और 9 अक्टूबर को वे कनफाड़ से उड़ीसा राज्य के पतोरा अपने परिजनों से मिलने गए थे।

पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर परिजनों ने भी पवन का अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन बाद में मृतक के मोबाइल फोन से प्राप्त कुछ कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजनों का कहना है कि इन कॉल रिकॉर्डिंग्स से स्पष्ट होता है कि घटना से पहले पवन की किसी से तीखी बहस हुई थी। और वे रात में उड़ीसा राज्य के पतोरा ग्राम से अपने परिजन के घर से निकले और वे उस व्यक्ति से शायद मिलने जा रहे थे।

इसी आधार पर परिजनों ने गरियाबंद पुलिस अधीक्षक को एक लिखित आवेदन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि घटना को महज सड़क दुर्घटना बताकर जल्दबाजी में बंद कर देना न्यायोचित नहीं है। ग्रामीणों ने भी इस घटना की गहराई से जांच कर सच्चाई सामने लाने की मांग की है।
परिजनों का कहना है कि जिस स्थान पर शव और मोटरसाइकिल मिली, वहां पेड़ पर बाईक दुर्घटना के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं। और मृतक के सर के पीछे चोट के निशान थे जबकि पेड़ से टकराने पर सामने भाग में चोट के निशान मिलते। वहीं, मोबाइल की डाटा जांच से कई तथ्य सामने आ सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।



Comments