दंतेवाड़ा : दंतेवाड़ा जिले में छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के 25 वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित राज्योत्सव (रजत महोत्सव)-2025 का आज माँ दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण स्थित मेंढ़का डोबरा मैदान में भव्य समापन हुआ।तीन दिवसीय राज्योत्सव में जिले की सांस्कृतिक झलकियाँ,पारंपरिक लोकनृत्यों,प्रदर्शनी एवं विविध आकर्षक कार्यक्रमों के माध्यम से दंतेवाड़ा की समृद्ध संस्कृति और विकास की उपलब्धियों का भी प्रदर्शन किया गया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -भारत माँ के रतन बेटा मै बढ़िया -में छत्तीसगढ़िया अऊँगा
समापन कार्यक्रम में विधायक चैतराम अटामी ने कहा कि हम सभी जानते है कि आज के ही दिन इस हमारे छत्तीसगढ़ को राज्य का स्वरूप देना तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई जी की ही देन है।आज हम छत्तीसगढ़ में गौरव के साथ कहे सकते है कि हमारा राज्य छत्तीसगढ़ है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ राज्य में विकास की नई परंपराओं की शुरूआत और उनका सफल क्रियान्वयन हुआ है, उसी तरह दंतेवाड़ा जिला भी विकास की राह पर सतत अग्रसर है। इसके साथ ही उन्होंने जिले में शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में हो रही उत्तरोत्तर प्रगति के विषय में ज्रिक करते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य बनने के उपरांत छत्तीसगढ़ में मजबूती आ रही है उसी प्रकार इसकी झलक दंतेवाड़ा जैसे दूरस्थ जिलों में भी दिखाई देने लगी है। राज्य सरकार की विकास योजनाओं का सकारात्मक परिणाम दक्षिण बस्तर में दिखने लगा है। कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई एवं अन्य क्षेत्र में जिले की सकारात्मक पहचान बन रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब परिवारों के लिए आवास की सुविधा भी दी जा रही है। एजुकेशन सिटी जावंगा में विद्यार्थियों द्वारा जो उपलब्धि हासिल की जा रही उसे पूरे देश में जिले का नाम रौशन हुआ है इसके अलावा कृषि क्षेत्र में बात की जाए तो जैविक कृषि में भी स्थानीय कृषकों ने नये मुकाम अर्जित की है। इसके अलावा जिले में ‘लक्ष्य’ एवं ‘छू लो आसमान’ जैसे संस्थानों के माध्यम से जिले के विद्यार्थी निरंतर अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर रहे हैं।वास्तव में हमारे छत्तीसगढ़ राज्य ने 25 वर्षों में विकास के नये आयामों को छुआ है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष नंदलाल मुड़ामी नगर पालिका अध्यक्ष पायल गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य कमला नाग,वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण सहित कलेक्टर कुणाल दुदावत जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, स्कूली छात्र-छात्राएं,शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे।



Comments