CM विष्णुदेव साय आज करेंगे ओडिशा का दौरा
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज ओडिशा के नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव क्षेत्र का दौरा करेंगे. इस दौरान वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रत्याशी जय ढोलकिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.मुख्यमंत्री साय का कार्यक्रम सुबह 11:45 बजे हेलिकॉप्टर से नुआपाड़ा पहुंचने का है. वे दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक आयोजित सभा में भाग लेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 2:45 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड लौट आएंगे.
IAS और IPS अधिकारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता
छत्तीसगढ़ सरकार ने अखिल भारतीय सेवाओं (AIS) के अधिकारियों को महंगाई भत्ते (Dearness Allowance – DA) के संबंध में बड़ी राहत दी है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण ज्ञापन के अनुसार, अखिल भारतीय सेवाओं के सदस्यों को 01 जुलाई 2025 से पुनरीक्षित दरों पर महंगाई भत्ते का भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -भारत माँ के रतन बेटा मै बढ़िया -में छत्तीसगढ़िया अऊँगा
क्या है नया आदेश?
यह निर्णय केंद्र सरकार, वित्त मंत्रालय (व्यय विभाग) के ज्ञापन क्रमांक 1/4(i)/2025-ई.II(B) दिनांक 06 अक्टूबर, 2025 के अनुपालन में लिया गया है. इस केंद्रीय ज्ञापन के तहत, 01 जुलाई, 2025 से 55% से 58% तक पुनरीक्षित दरों से महंगाई भत्ता स्वीकृत किया गया था.
20 नवंबर को छत्तीसगढ़ आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 20 नवंबर को अंबिकापुर दौरे पर रहेंगी. वे यहां आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगी.
यह कार्यक्रम भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में होगा, जिसे हर साल 15 नवंबर को मनाया जाता है. अंबिकापुर में 19 और 20 नवंबर को दो दिवसीय भव्य आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनजातीय समाज की परंपराओं और योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा.
बिहार में चुनाव प्रचार की कमान संभाल रहे छत्तीसगढ़ के BJP नेता
छत्तीसगढ़ भाजपा ने बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभानी शुरू कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष किरण देव और संगठन महामंत्री पवन साय के निर्देश पर कई BJP नेता, विधायक और मंत्री बिहार में प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं.
प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भी स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर प्रचार प्रसार में सक्रिय हैं और पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
खेल जगत में छत्तीसगढ़ का शानदार प्रदर्शन
सीके नायडू ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ की धमाकेदार जीत
बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीके नायडू ट्रॉफी अंडर-23 टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कर्नाटक को 242 रनों से हराया. पहली पारी में टीम ने 303 रन बनाए, जिसमें लल्लन यादव ने 83 और राहुल प्रयाग ने 53 रन जोड़े. दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ ने 273 रन बनाकर पारी घोषित की. जवाब में कर्नाटक की टीम केवल 122 रन पर सिमट गई. गेंदबाज देव आदित्य सिंह और प्रशांत साई पेकरा ने चार-चार विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई.
फुटबॉल लीग में मैट्स पैंथर्स की धमाकेदार जीत
रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में आयोजित 9-ए साइड छत्तीसगढ़ फुटबॉल चैंपियंस लीग के सातवें राउंड में मैट्स पैंथर्स, ब्रम्हविद और विला फुटबॉल क्लब ने अपने-अपने मैच जीते.
क्लब अध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि पहले मुकाबले में मैट्स पैंथर्स ने बॉर्नियो क्लब को 4-1 से पराजित किया. टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का जोश और प्रतिस्पर्धा दोनों देखने योग्य रहे.
सप्रे शाला टेबल टेनिस हॉल, बूढ़ापारा में आयोजित 23वीं स्टेट एवं इंटर डिस्टिक्ट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में रायपुर के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 10 खिताब अपने नाम किए.
यह प्रतियोगिता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ द्वारा आयोजित की गई थी, जिसमें राज्यभर से खिलाड़ियों ने भाग लिया. समापन समारोह में अतुल श्रीवास्तव और डॉ. विनोद पिल्लई ने विजेताओं को सम्मानित किया.रायपुर के अर्जुन मल्लोत्रा, टी. विलियम्स, समाया पांडे और कवीरा कश्यप ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रायपुर का वर्चस्व बरकरार रखा.
स्कूल क्रिकेट में ब्रह्माविद ग्लोबल की शानदार जीत
राजधानी रायपुर में आयोजित टर्मिनेटर कप स्कूल चैंपियंस ट्रॉफी सीजन-5 के अंतर्गत खेले गए मैच में ब्रह्माविद ग्लोबल स्कूल ने सेंट मेरी स्कूल को आठ विकेट से पराजित किया.
पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट मेरी की टीम 20 ओवर में केवल 46 रन बना सकी. आदित्य निर्मलकर ने सर्वाधिक 13 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रह्माविद ग्लोबल ने 7.4 ओवर में ही जीत दर्ज की. टीम की ओर से उत्कर्ष राज ने नाबाद 28 रन बनाए जबकि तन्मय कुमार ने तीन विकेट हासिल किए.
धमतरी में आज से बाक्स क्रिकेट स्पर्धा का आगाज
नगर पालिक निगम धमतरी की ओर से युवाओं में खेल भावना और टीम भावना को प्रोत्साहित करने के लिए बाक्स क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है.
उद्घाटन समारोह गुरुवार शाम सात बजे एकलव्य खेल परिसर में होगा. यह मैदान आधुनिक सुविधाओं से लैस है, जहां खिलाड़ी अभ्यास और स्पर्धाओं के लिए उपयुक्त माहौल पाएंगे.
निगम का उद्देश्य युवाओं को खेल के माध्यम से अनुशासन, एकजुटता और स्वस्थ जीवनशैली की ओर प्रेरित करना है.
नगर में आज के प्रमुख आयोजन
पंचानहिका महोत्सव व अंजनशलाका प्रतिष्ठा
स्थान – श्रीपार्श्व पद्मावती सच्चियाय मंदिर, टैगोर नगर
समय – सुबह 8 बजे से
संत नामदेव वर्सी महोत्सव
स्थान – संत बाबा नामदेव धाम, तेलीबांधा
समय – सुबह 11 बजे से
धरना-प्रदर्शन (सर्व अग्रवाल समाज)
स्थान – अग्रसेन चौक, भैंसथान
समय – सुबह 10:30 बजे से
योग-क्लास (सत्यदर्शन योगाश्रम)
स्थान – सिविल लाइन स्थित योगाश्रम भवन
समय – शाम 5 से 6 बजे तक.



Comments