चैम्पियन बेटियों से मिले पीएम,वर्ल्डकप जीतने पर दी बधाई ..

चैम्पियन बेटियों से मिले पीएम,वर्ल्डकप जीतने पर दी बधाई ..

आईसीसी विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की चैम्पियन टीम इंडिया ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. यह मुलाकात पीएम आवास पर हुई. रविवार को भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार महिला वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी और पूरे टूर्नामेंट के दौरान दिखाए गए उनके जज़्बे, संघर्ष और शानदार वापसी की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने शुरुआती हार और सोशल मीडिया पर आलोचनाओं के बावजूद जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है.

क्या बोलीं कप्तान हरमनप्रीत

टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस अवसर पर कहा कि उन्होंने 2017 में भी प्रधानमंत्री से मुलाकात की थी, लेकिन उस समय टीम बिना ट्रॉफी गई थी. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'अब हम ट्रॉफी के साथ आए हैं, और हम चाहते हैं कि आगे भी बार-बार ऐसे मौकों पर पीएम से मुलाकात होती रहे.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -भारत माँ के रतन बेटा मै बढ़िया -में छत्तीसगढ़िया अऊँगा

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा टीम को प्रेरित करते हैं और उनकी ऊर्जा से हर खिलाड़ी को नई दिशा मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश की लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, और प्रधानमंत्री के प्रोत्साहन ने इसमें अहम भूमिका निभाई है.

जीत के बाद पीएम मोदी ने दी थी बधाई

पीएम मोदी ने महिला टीम की ऐतिहासिक जीत के बाद अपने X अकाउंट पर पोस्ट क‍िया था. पीएम मोदी ने लिखा था, 'आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत हुई. खिलाड़ियों ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन स्किल, आत्मविश्वास और टीमवर्क दिखाया. यह ऐतिहासिक जीत भविष्य की चैम्पियंस को इस खेल को अपनाने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करेगी. टीम इंडिया को ढेरों बधाइयां.'

ये भी पढ़े : आज की हलचल : CM विष्णुदेव साय आज करेंगे ओडिशा का दौरा,IAS और IPS अधिकारियों का बढ़ा महंगाई भत्ता,एक क्लिक में पढ़े प्रमुख खबरें

दिल्ली पहुंचने पर महिला टीम का हुआ था भव्य स्वागत

मंगलवार को भारतीय महिला टीम नई दिल्ली पहुंची थी. यहां टीम का भव्य स्वागत किया गया था. ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने चैम्पियन बेटियों का स्वागत किया था.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News