छत्तीसगढ़ में तंत्र-मंत्र के नाम पर हैरान कर देने वाला ठगी

छत्तीसगढ़ में तंत्र-मंत्र के नाम पर हैरान कर देने वाला ठगी

दुर्ग :  छत्तीसगढ़ के दुर्ग में तंत्र-मंत्र के नाम पर एक हैरान कर देने वाला ठगी का मामला सामने आया है. एक महिला तांत्रिक ने ड्राइवर राजकुमार जायसवाल को झांसा दिया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उसके 11 लाख रुपये को 11 करोड़ रुपये में बदल देगी.

एकादशी के दिन महिला अपने दो साथियों के साथ दुर्ग पहुंची और पूजा के बहाने राजकुमार से 1 लाख रुपये ठग लिए. इसके बाद सिंदूर लाने का बहाना बनाकर तीनों आरोपी कार से फरार हो गए. ठगी का शिकार हुआ राजकुमार तुरंत पुलिस के पास पहुंचा और उसने शिकायत कर दी. इसके बाद दुर्ग पुलिस की तत्परता से उन्हें शिवनाथ नदी के पास घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया.

दुर्ग एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि पकड़े गए तीनों आरोपी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रहने वाले हैं और पहले भी ठगी के मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आगे की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि ऐसे झांसों में आने से बचना चाहिए. तंत्र-मंत्र का झांसा देने वाले पहले भी ऐसे मामलों में जेल जा चुके हैं.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -भारत माँ के रतन बेटा मै बढ़िया -में छत्तीसगढ़िया अऊँगा

गरीबी के कारण परेशान था तो पहुंचा तांत्रिक के पास
कातुलबोड क्षेत्र के निवासी राजकुमार जायसवाल पेशे से ड्राइवर हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने अपनी परेशानी अपने दोस्त राजू को बताई, जिसने उन्हें महाराष्ट्र के छोटू नामक व्यक्ति का नंबर दिया. छोटू ने राजकुमार की बात मुख्य आरोपी महिला तांत्रिक मंदा पासवान से करवाई. मंदा ने राजकुमार को भरोसा दिलाया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए उसके पैसे को 100 गुना तक बढ़ा सकती है.

चमत्‍कार तभी होगा, जब पैसा पूजा में सामने रखा जाएगा
1 नवंबर यानी एकादशी के दिन पूजा का समय तय हुआ. मंदा पासवान अपने दो साथियों अमरदीप दामोदर और संजय जमुना के साथ एक अर्टिगा कार से दुर्ग पहुंची. पूजा शुरू करने से पहले उसने राजकुमार से 1 लाख रुपये मांगे और दावा किया कि चमत्कार तभी होगा जब यह पैसा पूजा में सामने रखा जाएगा. महिला ने मटकी, नींबू, आटा, चावल और सिंदूर जैसे पूजा का सामान मंगाकर तैयारी शुरू की. थोड़ी देर बाद उसने राजकुमार से कहा कि सिंदूर खत्म हो गया है और उसे लाने के लिए भेज दिया. जैसे ही राजकुमार सिंदूर लेने निकला, तीनों आरोपी कार लेकर मौके से फरार हो गए.

पुलिस तुरंत आई एक्‍शन में, नदी के पास ही तीनों आरोपियों को पकड़ा
राजकुमार ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलगांव थाना पुलिस ने बिना देर किए सक्रियता दिखाते हुए शिवनाथ नदी के पास कार को घेर लिया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके पास से ठगी के 1 लाख रुपये, सात मोबाइल फोन और अर्टिगा कार जब्त की है. पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी मंदा पासवान पहले भी ठगी और डकैती के कई मामलों में जेल जा चुकी है. यह गिरोह लंबे समय से तंत्र-मंत्र और चमत्कारी पूजा के नाम पर भोले-भाले लोगों को अपना निशाना बना रहा था. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और उनके ठगी के अन्य मामलों की भी जांच कर रही है.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments