रायपुर : थाना उरला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 05/11/2025 को एक महिला को अवैध रूप से शराब विक्रय करते हुए गिरफ्तार किया गया है। , मुखबिर से सूचना मिली कि भारती ध्रुव पति बैशाखु ध्रुव उम्र 34 साल साकिन BSUP कॉलोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर अपने घर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रही है। सूचना पर थाना उरला पुलिस की टीम द्वारा तत्काल दबिश दी गई, जहाँ उक्त महिला से कुल 150 पौवा देशी शराब (मात्रा 27 लीटर)*जप्त की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
महिला के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
थाना उरला पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं अन्य आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। आम नागरिकों से अपील की जाती है कि इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
नाम आरोपीया
भारती ध्रुव पति वैशाखु धु्रव
उम्र 34 साल साकिन बी एस यू पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
150 पौवा देशी मशाला शोले मदिरा शराब प्रत्येक में 180 एम एल प्रत्येक का किमत 100 रू कुल 27 बल्क लीटर जुमला किमती 15,000 रू



Comments