‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ : गांजा के साथ अंतर्राज्यीय व महिला सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ : गांजा के साथ अंतर्राज्यीय व महिला सहित कुल 04 आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर : पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा-निर्देश में नशे के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन निश्चय‘‘ के तहत मादक पदार्थाे की तस्करी रोकने के साथ ही अवैध रूप से उनकी खरीदी-बिक्री करने वाले लोगों के संबंध में पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं प्रभारी ए.सी.सी.यू. सहित थाना प्रभारियों द्वारा इस संबंध में सूचना संकलन कर मुखबीर लगाने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी जानकारी एकत्रित किए जा रहे है। 

इसी तारतम्य में दिनांक 05.11.2025 को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रातंर्गत कमल विहार सेक्टर 05 स्थित शिव मंदिर पास दोपहिया वाहन सवार दो लड़के अपने बैग में गांजा रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश देवांगन द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी टिकरापारा को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। 

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलियों के आरोपी एवं वाहन की पतासाजी करते हुये आरोपियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। गांजा के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों द्वारा गांजा को चूना भट्ठी गंज निवासी शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं मुकूट नगर आजाद चौक निवासी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची से प्राप्त करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की पतासाजी करते हुये दोनों को पकड़ा गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर इनके द्वारा एक मकान में गांजा छिपाकर रखना बताने के साथ ही आरोपी प्रतीक शर्मा एवं मोहम्मद शमीम को भी गांजा देना बताया गया। जिस पर शेख सारूख उर्फ शाहरूख एवं पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची की निशानदेही पर उनके कब्जे से भी गांजा बरामद किया गया। 

चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 23.014 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 2,30,000 रूपये तथा बुलेट वाहन क्रमांक सी जी 04 पी एस 1654 कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जुमला कीमती लगभग 3,80,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 900/25 धारा 20(बी), 20(सी), 29 नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

आरोपी शेख सारूख उर्फ शाहरूख थाना गंज का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट, आबकारी एक्ट, मारपीट, धारा 327 भादवि. तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के लगभग 01 दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। इसी प्रकार महिला आरोपी पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची भी अपराधिक प्रवृत्ति की है जो पूर्व में हत्या, नारकोटिक एक्ट सहित अन्य मामलों में जेल निरूद्ध रह चुकी है।

बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंकेज के आधार पर प्रकरण में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। 

गिरफ्तार आरोपी-

01. प्रतीक शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी संतोषी नगर जी.टी. कॉम्पलेक्स संतोषी मंदिर के पास थाना खमतराई रायपुर।

02. मोहम्मद शमीम पिता अब्दुल अजीज शेख उम्र 43 वर्ष निवासी खेतवाड़ी दूसरी गली हाजी कासम चाल अलंकार सिनेमा के पास थाना वी.पी. रोड़ जिला गिरगांव मुम्बई (महाराष्ट्र)।

03. शेख सारूख उर्फ शाहरूख पिता शेख सत्तार उम्र 30 वर्ष निवासी शेख तबरेज किराना स्टोर के पास मकान नंबर 12/55 रमन मंदिर वार्ड चूना भट्ठी थाना गंज रायपुर। 

04. पलक नागवानी उर्फ मिस बच्ची पिता राजेश नागवानी उम्र 19 वर्ष निवासी ईदगाहभाठा मुकूट नगर थाना आजाद चौक रायपुर। 

कार्यवाही में निरीक्षक विनय सिंह बघेल थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सतीश पुरिया, सउनि. प्रेमराज बारिक, गेंदूराम नवरंग, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, विजय पटेल, प्रमोद वर्ठी, दीपक बघेल, सुनील सिलवाल, आर. टीकम साहू, शिवम द्विवेदी, राकेश पाण्डेय, अविनाश देवांगन, संदीप सिंह, बीरेन्द्र बहादुर सिंह, कलेश्वर कश्यप, प्रदीप साहू, संतोष सिन्हा, आशीष पाण्डेय, म.आर. क्यालजोंग लेप्चा, टी.जी.आर. शंकर यादव तथा थाना टिकरापारा से सउनि. सुशील शुक्ला, आर. अरूण धु्रव एवं बिमलेश मालेकर की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments