परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को छुरा विकासखण्ड के ग्राम सेम्हरा पहुंचे। जहां ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक उत्साह और श्रद्धा के साथ आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उन्होंने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पारंपरिक नृत्य, गीत और लोककला की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। विधायक जनक ध्रुव ने ग्रामवासियों को कार्तिक पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व धार्मिक आस्था, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पहचान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारी लोक संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं, जिन्हें हमें मिलजुलकर आगे बढ़ाना चाहिए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे

इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों की समस्याएं भी सुनीं और विकास कार्यों से संबंधित सुझावों पर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, महिला मंडलों एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Comments