नई दिल्ली : कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा इस सवाल को मन में लेकर इस बार ऑडियंस को उलटे पांव अपने घर नहीं लौटना पड़ा। इस बार निर्देशक एस एस राजामौली ने इस बार को सुनिश्चित किया कि ऑडियंस को इस सवाल का जवाब पहली बार में ही मिल जाए।
उनकी फिल्म 'बाहुबली: द एपिक' वर्ल्डवाइड एक बार फिर से रिलीज हुई। मूवी को बाहुबली के 10 साल पूरे होने की खुशी में रीएडिट करने रिलीज किया गया था। रिलीज से पहले मूवी का एडवांस बुकिंग में रिस्पांस काफी अच्छा था। बाहुबली: द एपिक जब 31 अक्टूबर को थिएटर में आई तो मूवी को काफी पॉजिटिव रिस्पांस मिला। हालांकि, 5 दिनों तक धुआंधार बिजनेस करने वाली इस फिल्म की कमाई छठे इन घट गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
छठे दिन बस इतना कमा पाई बाहुबली: द एपिक
बाहुबली: द एपिक की टक्कर बीते महीने परेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' के साथ हुई थी। प्रभास और अनुष्का शेट्टी स्टारर इस मूवी को टोटल 5 भाषाओं तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया गया था। फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 9.50 करोड़ के साथ हुई थी। अभी भी फिल्म करोड़ों में कमा रही है, लेकिन इसका कलेक्शन मंगलवार के मुकाबले कम हुआ है।
सैकनलिक डॉट कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने मंगलवार को जहां 1.95 करोड़ का बिजनेस किया था, तो बुधवार को फिल्म के खाते में अभी तक सिर्फ 1.13 करोड़ ही आए हैं। मूवी का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन अब तक 29.28 करोड़ तक का हुआ है।
वर्ल्डवाइड ये आंकड़ा छूने वाली है बाहुबली: द एपिक
इंडिया में प्रभास स्टारर एपिक एक्शन ड्रामा फिल्म सिर्फ तेलुगु में अच्छी कमाई कर रही है, लेकिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू चल चुका है। दुनियाभर में इस मूवी ने अभी तक 45 करोड़ कमा लिए हैं और अगर फिल्म इसी रफ्तार से चलती रही तो जल्द 50 करोड़ भी कमा लेगी।
ओवरसीज मार्किट में बाहुबली द एपिक ने 11.75 करोड़ की कमाई की है, जो न्यू रिलीज फिल्मों के लिए भी वाकई मुश्किल है। इस फिल्म में प्रभास जहां अपना महेंद्र और अम्नेंद्र और वीरेन्द्र का ट्रिपल रोल निभाते दिखे, तो वहीं राजा भाल्लाल्देव बनकर राणा ने एक बार फिर से धमाल मचाया।

Comments