टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर,यहां देखें डिटेल्स

टाटा मोटर्स की सभी गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट ऑफर,यहां देखें डिटेल्स

नई दिल्‍ली। टाटा मोटर्स ने नवंबर 2025 के लिए अपने पेट्रोल, डीजल, CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जबरदस्त ऑफर्स का ऐलान किया है। कंपनी ने ये छूट अपने MY2024 और MY2025 मॉडल्स पर लागू की है, जिसमें कंज्यूमर डिस्काउंट, एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस और लॉयल्टी बेनिफिट शामिल हैं। आइए देखें किस कार पर कितना फायदा मिल रहा है।

Tata की इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट ऑफर

मॉडल (EV) कुल डिस्काउंट ग्रीन बोनस एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर
Tata Tiago EV ₹1,00,000 ₹70,000 ₹30,000
Tata Punch EV ₹1,00,000 ₹60,000 ₹40,000
Tata Nexon EV 3.0 ₹30,000 ₹30,000
Tata Curvv EV ₹1,30,000 ₹1,00,000 ₹30,000
  1. Tata Tiago EV पर एक लाख रुपये तक की कुल छूट दी जा रही है। इसमें 70,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है।
  2. Tata Punch EV पर भी एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा राह है। इसमें 60,000 रुपये तक का ग्रीन बोनस और 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर शामिल है।
  3. Tata Nexon EV पर नवंबर 2025 में केवल 30,000 रुपये तका का एक्सचेंज बेनिफिट दिया जा रहा है।

Tata Curvv EV पर सबसे ज्यादा 1.30 लाख लाख की छूट दी जा रही है, जिसमें एक लाख रुपये ग्रीन बोनस और 30,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर है।

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

Tata की MY2025 मॉडलों पर ऑफर्स

मॉडल कंज़्यूमर डिस्काउंट एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस लॉयल्टी बेनिफिट कुल डिस्काउंट नोट्स
Tiago (XE छोड़कर) ₹10,000 ₹15,000 ₹25,000 XE वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं
Tigor (सभी वेरिएंट) ₹15,000 ₹15,000 ₹30,000 सभी वेरिएंट शामिल
Altroz (Petrol, CNG, Diesel - पुराने वेरिएंट) ₹40,000 ₹25,000 ₹65,000 नए वेरिएंट पर ऑफर नहीं
Punch (Petrol, Diesel) ₹5,000 ₹15,000 ₹20,000 ₹40,000 सभी वेरिएंट पर लागू
Nexon (Petrol, CNG, Diesel) ₹45,000 कुल ₹45,000 का डिस्काउंट
Curvv (सभी वेरिएंट) ₹40,000 कुल लाभ ₹40,000
Harrier Diesel (Fearless X+ छोड़कर) ₹25,000 ₹25,000 सिर्फ स्क्रैपेज/एक्सचेंज बेनिफिट
Harrier Diesel (Fearless X+) ₹25,000 ₹25,000 ₹50,000 विशेष वेरिएंट पर डुअल ऑफर
Safari Diesel (Accomplished X+ छोड़कर) ₹25,000 ₹25,000 केवल स्क्रैपेज/एक्सचेंज ऑफर
Safari Diesel (Accomplished X+) ₹25,000 ₹25,000 ₹50,000 टॉप वेरिएंट पर डबल बेनिफिट
  1. Tata Tiago पर 10,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये तका एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इस तरह से कुल 25,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  2. Tata Tigor पर नवंबर 2025 में 15,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  3. Tata Altroz के Petrol, CNG और Diesel वेरिएंट पर 40,000 रुपये का कंज्यूमर डिस्काउंट और 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसपर कुल 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
  4. Tata Punch के Petrol और Diesel इंजन वाले वेरिएंट पर 5,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट, 15,000 रुपये एक्सचेंज ऑफर और 20,000 रुपये लॉयल्टी बेनिफिट दिया जा रहा है।
  5. Tata Nexon के Petrol, CNG और Diesel इंजन को खरीदने पर कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  6. Tata Curvv इस महीने इसके सभी वेरिएंट पर कुल 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।
  7. Tata Harrier और Safari पर कुल 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज या स्क्रैपेज ऑफर दिया जा रहा है। इसमें Harrier Fearless X+ वेरिएंट और Safari Accomplished X+ वेरिएंट शामिल नहीं है। इन दोनों पर ही 50,000 रुपये की छूट दी जा रही है।

Tata की MY2024 मॉडलों पर ऑफर्स

मॉडल कंज़्यूमर डिस्काउंट एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस कुल डिस्काउंट नोट्स
Tiago (सभी वेरिएंट) ₹40,000 ₹40,000 सभी वेरिएंट पर लागू
Tigor (सभी वेरिएंट) ₹45,000 ₹45,000 सभी वेरिएंट पर लागू
Altroz Diesel (सभी वेरिएंट) ₹50,000 ₹50,000 ₹1,00,000 डीज़ल वेरिएंट्स पर सबसे बड़ा ऑफर
Altroz Racer ₹85,000 ₹50,000 ₹1,35,000 इस रेंज में सबसे ज्यादा डिस्काउंट
Punch (Petrol, CNG) ₹25,000 ₹25,000 कोई एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर नहीं
Nexon (सभी वेरिएंट) ₹30,000 ₹10,000 ₹40,000 सभी वेरिएंट्स पर लागू
Harrier Diesel ₹50,000 ₹25,000 ₹75,000 सभी वेरिएंट्स पर भारी ऑफर
Safari Diesel ₹50,000 ₹25,000 ₹75,000 Harrier जैसी ही ऑफर संरचना
Curvv (MY2024) ₹30,000 ₹30,000 कोई एक्सचेंज/स्क्रैपेज ऑफर नहीं
  1. Tata Tiago के सभी वेरिएंट पर 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
  2. Tata Tigor पर नवंबर 2025 में कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
  3. Tata Altroz Diesel इंजन पर एक लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है, जिसमें 50,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 50,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  4. Tata Altroz Racer पर सबसे ज्यादा 1.35 लाख तक की छूट मिल रही है। इसमें 85,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 50,000 एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  5. Tata Punch के Petrol और CNG वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है।
  6. Tata Nexon पर कुल 40,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 30,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस है।
  7. Tata Harrier और Safari Diesel पर कुल कुल 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 50,000 रुपये कंज्यूमर डिस्काउंट और 25,000 रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है।
  8. Tata Curvv की 2024 मॉडल पर 30,000 रुपये तक का फ्लैट कंज्यूमर डिस्काउंट दिया जा रहा है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments