नई दिल्ली. दिग्गज सिंगर और एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का गुरुवार 6 नवंबर को निधन हो गया. उन्होंने 71 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. लंबी बीमारी के बाद उन्होंने मुंबई के नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली. उनके भाई और संगीतकार ललित पंडित ने कन्फर्म किया कि सुलक्षणा पंडित अब इस दुनिया में नहीं रही हैं. जानिए सुलक्षणा पंडित का किस वजह से निधन हुआ था.
ललित पंडित ने मिड-डे के साथ बातचीत में अपनी बहन सुलक्षणा पंडित के निधन का कारण क्या था. उन्होंने कहा, ‘वह (सुलक्षणा पंडित) आज शाम करीब 8 बजे चल बसीं. उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था. उनका अंतिम संस्कार कल (7 नवंबर) दोपहर 12 बजे किया जाएगा. बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं.
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
70s में बॉलीवुड की स्टार थीं सुलक्षणा पंडित
सुलक्षणा पंडित 70 के दशक में बॉलीवुड की स्टार थीं. एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी जानी जाती थीं. सुलक्षणा पंडित गायिका और एक्ट्रेस विजयता पंडित की बहन थीं. उनका जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. वह 1967 की फिल्म ‘तकदीर’ में लता मंगेशकर के साथ ‘सात समंदर पार से’ गाने से मशहूर हुईं.
इस गाने के लिए जीता था फिल्मफेयर अवॉर्ड
एक्ट्रेस को साल 1976 में फिल्म संकल्प के गाने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 1975 में फिल्म उलझन से एक एक्ट्रेस के तौर पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था. कहा जाता है कि उस समय यह एक्ट्रेस बॉलीवुड सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार करती थीं, लेकिन जब उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला किया.
राजेश खन्ना-विनोद खन्ना संग किया काम
सुलक्षणा पंडित ने ‘हेरा फेरी’, ‘वक्त की दीवार’, ‘अपनापन’ और ‘खानदान’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड में अपने समय में उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. उनका आखिरी प्लेबैक गाना फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में था, जो 1996 में रिलीज हुई. इसे उनके भाइयों जतिन और ललित ने कंपोज किया था.



Comments