रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर,ओएनजीसी में एंट्री का मौका, 2623 वैकेंसी

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर,ओएनजीसी में एंट्री का मौका, 2623 वैकेंसी

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) ने अप्रेंटिस के 2623 पदों पर भर्ती निकाली है और आज फॉर्म भरने की आखिरी तारीख है. आवेदन 16 अक्‍टूबर से ही शुरू हैं. अगर आपको ऑयल-गैस सेक्टर में ट्रेनिंग के साथ अच्छा स्टाइपेंड चाहिए तो फटाफट अप्‍लाई कर दें क्‍योंकि आज के बाद ये मौका नहीं मिलेगा.उम्मीदवार ONGC की ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती उन युवाओं के लिए शानदार है जो इंजीनियरिंग या ग्रेजुएशन के बाद प्रैक्टिकल एक्सपीरियंस चाहते हैं.

 वैकेंसी कहां-कहां हैं

ONGC के अलग-अलग जोनों में सीटें बंटी हुई हैं. उत्तरी क्षेत्र में 165 पद हैं.पश्चिमी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 856, मुंबई सेक्टर में 569, पूर्वी क्षेत्र में 458, दक्षिणी क्षेत्र में 322 और केंद्रीय क्षेत्र में 253 पद उपलब्ध हैं. कुल मिलाकर 2623 अप्रेंटिस ट्रेड्स पर भर्ती हो रही है जो देशभर के कैंडिडेट्स के लिए ओपन हैं.

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

योग्यता क्या चाहिए?

अप्रेंटिस के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए.SC/ST कैंडिडेट्स को 5 साल की छूट मिलेगी यानी 29 साल तक अप्लाई कर सकते हैं.OBC (नॉन-क्रीमी लेयर) को 3 साल की छूट है यानी 27 साल तक के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. दिव्यांगजनों को 10 साल की छूट मिलेगी यानी 34 साल तक की उम्र के अभ्‍यर्थी अप्‍लाई कर सकते हैं. पढ़ाई में डिप्लोमा ट्रेड के लिए 3 साल का इंजीनियरिंग डिप्लोमा चाहिए जबकि ग्रेजुएट ट्रेड के लिए संबंधित फील्ड में ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है.

ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC)में अप्रेंटिस के पदों पर सेलेक्‍शन मेरिट के आधार होगा.इसके लिए किसी तरह की परीक्षा नहीं होगी और नहीं कोई इंटरव्‍यू देना होगा. 

सेलेक्‍शन

क्‍वालिफिकेशन और मार्क्स के आधार पर होगा. स्टाइपेंड पद के हिसाब से 8200 से 12,300 रुपए महीना मिलेगा. ये ट्रेनिंग पीरियड है जहां प्रैक्टिकल स्किल्स सीखेंगे और बाद में ONGC में जॉब का चांस बढ़ेगा. फीस कैटेगरी के हिसाब से लगेगी लेकिन ज्यादा डिटेल्स वेबसाइट पर चेक कर लें.

फॉर्म कैसे भरें?

इसके लिए आवेदन nats.education.gov.in या apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर करें. होमपेज पर Recruitment सेक्शन खोलें, फिर Apply Online पर क्लिक करें.फॉर्म में नाम, उम्र, क्वालिफिकेशन जैसी डिटेल्स भरनी हैं. फोटो, सिग्नेचर और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें. कैटेगरी के हिसाब से फीस पे करें. सबकुछ चेक करके फॉर्म सबमिट कर दें.आखिर में प्रिंटआउट निकालकर रख लें क्योंकि ये बाद में काम आएगा.

ये भर्ती क्यों स्पेशल है?

ONGC जैसी PSUs में अप्रेंटिसशिप से असली इंडस्ट्री एक्सपीरियंस मिलता है.2623 सीटें मतलब लाखों युवाओं को मौका. आज आखिरी दिन है तो शाम तक फॉर्म भर लें. तैयारी करें, मेरिट में नाम आएगा तो स्टाइपेंड के साथ करियर बन जाएगा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments