मुंगेली पुलिस ने किया IG की आदेशों की अवेहलना

मुंगेली पुलिस ने किया IG की आदेशों की अवेहलना

बिलासपुर IG पर भारी पड़ रहे मुंगेली में तैनात सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया, ट्रांसफर आदेश के 11 महीने बीत जाने के बाद भी सरगाँव थाने को छोड़ने को नहीं तैयार..
 

 

मुंगेली :  छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के सरगांव थाने में तैनात सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया बिलासपुर संभाग के आईजी पर भारी पड़ रहे है। आईजी कार्यालय से जारी स्थानानंतरण आदेश के बाद 11 महीने भर का समय बीत गया किन्तु अभी तक इस सहायक उपनिरीक्षक ने आईजी कार्यालय के आदेशों का अनुपालन नहीं किया। सूत्रों की माने तो अब सरगांव थाने में ही बने रहने के लिए कसम खा ली है। मुंगेली जिले के सरगांव थाने में सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया हैं। 04 नवंबर 2024, को आईजी स्तर पर आईजी कार्यालय से जारी स्थानांतरण सूची में उन्हें बिलासपुर जिले के लिए स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके बाद 11 माह का समय बीत गया पर सहायक उप निरीक्षक अजय चौरसिया ने इस आदेश का अनुपालन नहीं किया है। विभाग द्वारा उनको रिलीफ नहीं किया जाना इस बात को दर्शाता है कि मुंगेली जिले में उसकी कितनी जरूरत है.

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

बता दे कि पुलिस विभाग में बेहतर कानून व्यवस्था व बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य से पुलिस विभाग के में अफसरों या कर्मचारियों का ट्रांसफर किया जाता है. इसी तरताम्य में बेहतर पुलिसिंग के उद्देश्य IG कार्यालय द्वारा लगभग 11 माह पूर्व विभिन्न जिलों के सहायक उपनिरीक्षक से लेकर प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी किया गया था. लेकिन सरगाँव थाने में पदस्थ ASI ने आईजी कार्यालय द्वारा जारी किये गए आदेश कि अवहेलना करते हुए सरगाँव थाने में ही जमे रहने का कसम खाया हुआ है. वही यह मामला विभाग कि कार्यशाली पर भी सवालिया निशान खड़े कर रहा है क्योंकि एक सहायक उपनिरीक्षक IG कार्यालय द्वारा जारी आदेश को अनदेखा करते हुए अपने मनचाहे थाने में अतिक्रमण कर जमा हुआ है और बिलासपुर सभाग के IG पर भी भारी पड़ रहा है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments