विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

दंतेवाड़ा किरंदुल : विकासखंड स्तरीय पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी का आयोजन शुक्रवार किरंदुल स्थित सर्व आदिवासी समाज भवन के प्रांगण में आयोजित किया गया।पशु मेला उत्सव एवं प्रदर्शनी में किरन्दुल चोलनार और पेरपा व आसपास के पशुपालक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।इस प्रदर्शनी में उन्नत नस्ल के गाय, बछिया,कृत्रिम गर्भाधान से उत्पन्न बछिया एवं बछड़ा,असील नस्ल के मुर्गा और मुर्गियां,गिनी फाउल के साथ श्वान भी सम्मिलित हुए।

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

प्रदर्शनी में आए पशुपालकों एवं ग्रामीणों को पशुपालन से संबंधित जानकारी दी गई तथा पशुपालन से जुड़ी नवीन तकनीक के साथ विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।उद्बोधन की कड़ी में सर्वप्रथम पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक डॉक्टर श्यामा मालवीय के द्वारा विभागीय योजनाओं,विभाग के कार्य साथ पशुपालकों को डेयरी उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया गया।

प्रदर्शनी में आए पशुपालकों एवं ग्रामीणों को जनप्रतिनिधियों के द्वारा भी संबोधित किया गया सभी ने एक स्वर में पशुपालकों को पशुओं के टीकाकरण, योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ देने पर जोर दिया।कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के ब्लॉक अध्यक्ष रामकृष्ण बैरागी,जिला पंचायत सदस्य सोमारू कड़ती,समलवार सरपंच लच्छू कुंजाम, गुमियापाल सरपंच छन्नू मीडियामी,गौ सेवा समिति किरंदुल से पूर्णिमा अवस्थी,मोहित धवन व मंगल कुंजाम उपस्थित रहें। प्रदर्शनी में लाएं पशुओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरुस्कृत किया गया। विभाग से डॉक्टर मनोज यादव,रूपेंद्र संघोंरिया,सुखलाल लेकाम,संतोष सिंहा, तुलेश्वर नागे,भेणुदेव रावते,कृष्ण कश्यप, उज्ज्वल भारद्वाज का विशेष योगदान रहा।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments