जनसंपर्क दौरा निधि से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के जरूरतमंदों को मिली आर्थिक राहत

जनसंपर्क दौरा निधि से मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के जरूरतमंदों को मिली आर्थिक राहत

एमसीबी : छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग, मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार मंत्रियों के जनसंपर्क दौरा निधि अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-02 मनेन्द्रगढ़ के लिए कुल 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस राशि का उद्देश्य विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद नागरिकों को त्वरित आर्थिक सहायता प्रदान कर उनके जीवन में राहत पहुंचाना है। कैबिनेट मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल की अनुशंसा और अनुमोदन उपरांत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अर्द्धशासकीय पत्र के माध्यम से इस निधि से 8 लाख 75 हजार रुपये का आहरण किया गया है। यह राशि क्षेत्र के चयनित हितग्राहियों को उनके नाम के समक्ष निर्धारित राशि के अनुरूप चेक के माध्यम से वितरित की जाएगी।

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

240 जरूरतमंदों को मिली सहायता
इस अनुदान से विधानसभा क्षेत्र मनेन्द्रगढ़ के 240 जरूरतमंद नागरिकों को इलाज, शिक्षा तथा आपातकालीन आर्थिक सहायता के रूप में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। प्रत्येक हितग्राही को 3,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की सहायता राशि स्वीकृत की गई है, जिससे उनके आवश्यक जीवनोपयोगी कार्यों में आर्थिक सहारा मिल सके। जनसंपर्क दौरा निधि का उद्देश्य ऐसे नागरिकों को त्वरित राहत देना है जो आकस्मिक परिस्थितियों या आर्थिक अभाव के कारण कठिनाई का सामना कर रहे हैं। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि शासन की यह पहल गरीब और जरूरतमंद वर्ग के जीवन में वास्तविक सहारा प्रदान करने का माध्यम बन रही है।

पारदर्शिता और त्वरित क्रियान्वयन पर जोर
जिला प्रशासन द्वारा इस निधि के संचालन में पूर्ण पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित की गई है। प्रत्येक हितग्राही को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है, ताकि सहायता वास्तविक जरूरतमंदों तक शीघ्र पहुंच सके। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना से ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में सामाजिक संवेदनशीलता और जनविश्वास को मजबूती मिली है। जनसंपर्क दौरा निधि के माध्यम से शासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि कोई भी व्यक्ति बीमारी, शिक्षा या आर्थिक संकट के कारण असहाय न रहे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments