कलयुगी बेटे का कारनामा : अपनी ही माँ को जहर पिलाकर मार डाला

कलयुगी बेटे का कारनामा : अपनी ही माँ को जहर पिलाकर मार डाला

सारंगढ़-बिलाईगढ़: माँ अपने बच्चे को नौ महीने कोख में रखकर जन्म देती है, वही कभी सोच भी नहीं सकती कि एक दिन वही बेटा उसकी जान ले लेगा. ऐसी ही दिल दहला देने वाली घटना छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले से सामने आई है. जहाँ एक बेटे ने ज़मीन विवाद में अपनी ही माँ की हत्या कर दी. अपनी माँ को जहर पिला दिया.

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

बेटे की माँ की हत्या

मामला जिले के कोसीर थाने का है. आरोपी बेटे की पहचान करमलाल माली (46) के रूप में हुई है. आरोपी जशपुर के कछार गांव का रहने वाला है. मृतिका की पहचान 80 वर्षीय मां बहातिन बाई के रूप में हुई है. आरोपी करमलाल माली (46) ने अपनी को माँ को जहर पिला कर मार डाला.

बेटे ने माँ को पिलाया जहर

जानकारी के मुताबिक़, वारदात 29 अक्टूबर 2025 की शाम को करीब 07:45 बजे हुई है. करमलाल माली का अपनी माँ के साथ विवाद चल रहा था. दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि करमलाल माली ने अपनी माँ से मारपीट की. इसके बाद उसे जहर पिला दिया. इतना ही नहीं जहर के डब्बे को छिपा दिया ताकि किसी को पता नहीं चले.

 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments