सोशल मीडिया पर मचा बवाल,ई रिक्शा में रोमांस

सोशल मीडिया पर मचा बवाल,ई रिक्शा में रोमांस

गोरखपुर: कब कौन क्या रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दे ये कहा नहीं जा सकता है। आए दिन ऐसे पोस्ट वायरल होते रहते हैं जो सोशल मीडिया पर बवाल मचा देते हैं।

ऐसा ही एक वीडियो इन​ दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक कपल ई रिक्शा में रोमांस करते हुए नजर आ रही है। वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो गोरखपुर का है।

ई रिक्शा में रोमांस

मिली जानकारी के अनुसार मामला यूनिवर्सिटी रोड पर गोरखपुर क्लब के सामने का है, जब कल दोपहर करीब 3.30 बजे एक ई-रिक्शा गोरखपुर क्लब के सामने बीच सड़क पर आकर रूका। उसका ड्राइवर अपनी ड्राइविंग सेट पर लेटा दिखा। सीट पर ही एक महिला बैठी थी। उसी की गोद में सिर रखकर आराम करता दिखा।

ये भी पढ़े  : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे 

वहीं, वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान वह उस महिला का हाथ पकड़कर अश्लीलता भी कर रहा था। उधर से गुजरने वाले लोगों ने कहा भी कि बीच रास्ते गाड़ी हटाकर किनारे कर लो, लेकिन दोनों ने ही उसे अनसुना कर दिया। सड़क पर गुजरते वाहन भी बीच में ई-रिक्शा खड़ी देख अगल-बगल से गाड़ी निकाल रहे थे। ई-रिक्शा के अंदर एक व्यक्ति और लाल रंग के सूट में बाल खोले हुए एक लड़की आगे की सीट पर बैठे थे। ई-रिक्शा का ड्राइवर आगे की सीट पर बैठी लड़की की गोद में लेटा हुआ था।

रोमांस का लाइव वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि दोनाें ही नशे थे। उन्हें हॉरन की आवाज भी नहीं सुनाई दे रहा था। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर एक दूसरे का हाथ पकड़कर आपस में बातें कर रहे थे। तभी कुछ लोगों ने वीडियो बनाना शुरू किया। यह देखकर ड्राइवर लेटे-लेटे ही ई-रिक्शा को आगे बढ़ाने लगा। इस दौरान उसके साथ बैठी लड़की उससे गाड़ी आगे बढ़ाने के लिए कह रही थी। हर कोई दोनों की हरकत से हैरान था। करीब 20 मिनट बाद वे गाड़ी लेकर आगे चले गए। इस बीच दोनों ही नशे में झूल रहे थे। उसी हाल में ही वे गाड़ी लेकर आगे निकल गए।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments