सरगुजा : थाना क्षेत्र के ग्राम अमगसी नवापारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 में बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक में मोटर साइकिल सवार जा टकराया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मौका-मुआयना करते मृतक के शव को कब्जे लेकर अस्पताल मर्चुरी में रखवाया है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मकतुल नंदलाल पैकरा साकिन ग्राम कुंवरपुर 5 नवम्बर को दोपहर अपने मोटरसाइकिल से ग्राम डाडगाव पंडरी डांड थाना उदयपुर रिस्तेदारी के चनदनपान कार्यक्रम में गया था जो 6 नवम्बर को करीब शाम 6 बजे अपने गृह ग्राम कुंवरपुर की ओर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04सीसी 1668 से लौट रहा था ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी - मान किसी का न टूटे, सम्मान सबका बना रहे
इसी दौरान अम्बिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग में ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 8418 का चालक जजबीर सिह बिना सुरक्षा चिन्ह लगाये बिना इंडिगेटर जलाए खतरनाक तरीके से ट्रक को खड़ा कर रखा था। आभास नहीं होने कारण मोटरसाइकिल सवार पीछे से ट्रक में जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। मक़तूल के शव को पुलिस ने अस्पताल मर्चुरी में रखवाया है। देर शाम होने कारण पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। 8 नवम्बर दिन शनिवार को शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा। धारा 285,106(1) बीएनएस कायम कर पुलिस मामले की तहकीकात करने जुटी है। दरअसल मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी बाद में खबर मिलने पर मृतक के पुत्र सरमोद सिंह ने अपने पिता की पहचान किया।



Comments