बिलासपुर बायपास पर भीषण सड़क हादसा,हाईवे पर तीन तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकराए

बिलासपुर बायपास पर भीषण सड़क हादसा,हाईवे पर तीन तेज रफ्तार ट्रक आपस में टकराए

रायपुर :  शहर कबीर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर बायपास पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े दो ट्रकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक में आग लग गई और कुछ ही देर में आग ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में दो ट्रक चालकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी -बिना आत्मसात किए कैसे साथ छत्तीसगढ़ का मिलेगा 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की तीन गाड़ियां लगाई गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पूरी तरह बुझाई जा सकी। हादसे के कारण बायपास पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने बाद में नियंत्रित किया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा संभवतः तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हुआ है। पुलिस ने मौके से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात सामान्य कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायल चालकों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments